प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  नामांकन दाखिल करने के लिए गुरुवार को वाराणसी पहुंच रहे हैं। वह यहां आने के बाद मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद दिन में तीन बजे रोड शो में शामिल होंगे। शाम को गंगा आरती के बाद उनका प्रबुद्धजनों के साथ संवाद होगा। 26 अप्रैल को मोदी काल भैरव का दर्शन करने के बाद नामांकन करने जाएंगे।

………………………………..

सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि वह एक अधिवक्ता के इस दावे की तह तक जाएगा कि मुख्य न्यायाधीश को यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसाने की एक बड़ी साजिश है। जस्टिस अरूण मिश्रा, आर एफ नरिमन और दीपक गुप्ता की तीन सदस्यीय विशेष पीठ ने कहा कि यदि फिक्सर अपना काम और न्यायपालिका के साथ हेराफेरी करते रहे, जैसा कि दावा किया गया है, तो न तो यह संस्था और न ही हममें से कोई बचेगा।

……………………………

मद्रास उच्च न्यायालय ने चीनी सोशल मीडिया मोबाइल ऐप टिकटॉक से इस शर्त के साथ प्रतिबंध हटाया कि इस मंच का उपयोग अश्लील वीडियो के लिए नहीं होना चाहिए। उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने चेतावनी दी कि अगर इस ऐप के जरिए पोस्ट किए गए किसी विवादास्पद वीडियो से शर्तों का उल्लंघन होता है तो इसे अदालत की अवमानना माना जाएगा।

………………………..

श्रीलंका की सरकार ने बुधवार को स्वीकारा कि रविवार को ईस्टर के मौके पर हुए बम धमाके खुफिया सुरक्षा में हुई “बड़ी” चूक का परिणाम थे और संकेत दिया कि इन खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करने में विफल रहे प्रमुखों पर गाज गिरेगी।

………………………………..

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में 21 विपक्षी नेताओं ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय का रुख कर आठ अप्रैल के उसके आदेश पर पुनर्विचार की मांग की है। न्यायालय ने अपने आदेश में चुनाव आयोग को मौजूदा आम चुनावों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में औचक रूप से पांच मतदान केंद्रों की ईवीएम का वीवीपैट से मिलान का आदेश दिया था।

…………………………….

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए उन्हें ”स्टीकर दीदी” करार दिया और कहा कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर वह अपनी सरकार का लेबल चस्पा कर देती हैं।

………………………….

लश्कर-ए-तैयबा से ताल्लुक रखने वाले पाकिस्तान के एक आतंकवादी को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले से गिरफ्तार किया गया है। वह कश्मीर घाटी के कुछ क्षेत्रों में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से काम कर रहा था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

……………………

पाकिस्तान के एक पत्रकार ने देश में असैन्य और फौज के रिश्तों की ‘आलोचनात्मक और अनवरत कवरेज’ के लिए ‘द इंटरनेशनल प्रेस इंस्ट्टियूट’ (आईपीआई) के ‘वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम हीरो’ पुरस्कार जीता है। आईपीआई ने डॉन के सहायक संपादक सिरिल अलमिदा को 71वें ‘वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम हीरो’ के तौर पर नामित किया है।

…………………………

अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकियों और भारतीय सुरक्षा बलों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। अभी भी मुठभेड़ जारी है।

…………………………..

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘चौकीदार चोर है’ वाले बयान पर आपराधिक अवमानना का नोटिस जारी किया। राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर राहुल की टिप्पणियों के बारे में अदालत ने कहा था कि इसे गलत तरीके से पेश किया गया है।