• बीकानेर में रहने वाले पाकिस्तानियों को 48 घंटे के भीतर शहर छोड़ने के आदेश

पुलवामा आतंकी घटना को देखते हुए बीकानेर जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने बीकानेर जिले में रहने वाले सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर जिला छोड़कर बाहर जाने को कहा है।

……

  • आर्मी अस्पताल में इलाज करा रहा है मसूद अजहर

पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड गाजी राशिद के खात्मे के बाद खुफिया एजेंसियों को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के ठिकाने के बारे में पुख्ता सूचना मिली है। सूत्रों के मुताबिक, आतंकी मौलाना मसूद अजहर पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर के आर्मी अस्पताल को अपना ठिकाना बनाया हुआ है।

…………….

  • भाजपा और शिवसेना मिलकर लड़ेंगी चुनाव

करीब एक साल चली तनातनी के बाद भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना में फिर से दोस्ती हो गई है। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर दोनों पार्टियों में सीटों पर समझौता हो गया है। भाजपा 25 सीटों पर जबकि शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

……………………….

  • भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तानी अधिकारियों से हाथ मिलाने से किया इंकार

पुलवामा हमले को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर कुलभूषण जाधव मामले की सुनवाई के दौरान अंतरराष्ट्रीय कोर्ट (आईसीजे) में भी दिखा। कोर्ट में आमने-सामने पड़े भारतीय विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव दीपक मित्तल ने पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर खान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया।

………………………..

  • धारा-370 को हटाने के लिए याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट सोमवार को संविधान के अनुच्छेद-370 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर जल्द सुनवाई की मांग पर विचार करने को तैयार को गया है। भाजपा नेता व वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय ने भी याचिका दायर की है। अनुच्छेद-370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा मिला हुआ है।

…………………….

  • आपातकाल के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 हुआ जारी

गृह मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि 16 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश मंगलवार को एकल आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर ‘112’ से जुड़ेंगे जिस पर तत्काल सहायता के लिये मदद मांगी जा सकेगी।

……………………….

  • प्रियंका ने कहा मुझसे किसी जादू की उम्मीद मत करना

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहा कि आने वाले चुनाव में उनसे किसी जादू की उम्मीद मत करना, संगठन को मजबूत करने से ही पार्टी मजबूत होगी।

…………

  • पंजाब सरकार ने 5 रुपये घटाए पेट्रोल के दाम

पंजाब की कांग्रेस सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल में बड़ी कटौती का ऐलान किया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने सोमवार को विधानसभा में पेश किए गए बजट में पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये और डीजल की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर की बंपर कटौती का ऐलान किया है।

……………………..

  • शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा के भतीजे ने कार से एख विदेशी महिला को कुचला

वेव ग्रुप के मालिक दिवंगत पोंटी चड्ढा के भतीजे ने सोमवार को चाणक्यपुरी में अपनी बेंटले कार से एक ऑटो को टक्कर मार दी। इससे ऑटो में बैठी तुर्कमेनिस्तान की महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी एक महिला व पुरुष साथी और ऑटो चालक घायल हैं।

………………

  • सऊदी अरब पाकिस्तान में करेगा 20 बिलियन डालर का निवेश

सऊदी अरब और कर्ज में डूबे पाकिस्तान के बीच रविवार को 20 बिलियन डॉलर के निवेश सौदों पर हस्ताक्षर हुए हैं। पाकिस्तान इस वक्त अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ाने की कोशिशों में लगा हुआ है। इस सौदे से उसे बहुत उम्मीदें हैं।