Morning Face Swelling: सर्दियों में सुबह उठते ही चेहरे पर सूजन महसूस होना काफी आम समस्या है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जो मौसम और हमारी रोजमर्रा की आदतों से जुड़े होते हैं. अगर आपको भी ऐसा महसूस होता है और इस तरह की परेशानी होती है, तो इसके कई कारण हो सकते हैं. आज हम आपको इन्हीं कारणों के बारे में विस्तार से बताएंगे.
Also Read This: सर्दी से बचने के लिए आप भी लकड़ी या कोयला जलाकर आग तापते हैं? हो सकती हैं ये समस्याएं

सर्दियों में चेहरे की सूजन के मुख्य कारण
ठंड में ब्लड सर्कुलेशन धीमा होना: सर्द मौसम में शरीर की रक्त नलिकाएं सिकुड़ जाती हैं, जिससे चेहरे में खून और तरल पदार्थ का प्रवाह धीमा हो जाता है. इसकी वजह से सुबह के समय चेहरे पर हल्की सूजन दिखाई दे सकती है.
शरीर में पानी की कमी (डिहाइड्रेशन): ठंड में प्यास कम लगती है, लेकिन अगर आप पानी कम पीते हैं तो शरीर पानी को रोककर रखने लगता है. यही वजह चेहरे पर पफीनेस यानी सूजन का कारण बन सकती है.
Also Read This: ठंड में सेहत का सुपरफूड है प्याज भाजी, रोज खाने से मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे
ज्यादा नमक वाला खाना: रात में ज्यादा नमक या प्रोसेस्ड फूड खाने से शरीर में पानी जमा हो जाता है, जिससे सुबह चेहरे पर सूजन दिख सकती है.
नींद की पोजिशन: अगर आप पेट के बल या एक ही करवट पर लंबे समय तक सोते हैं, तो चेहरे पर तरल पदार्थ जमा हो सकता है. इससे सूजन आ जाती है.
Also Read This: पत्थर जैसा सख्त हो गया है गुड़? इन आसान ट्रिक्स से मिनटों में हो जाएगा मक्खन जैसा नरम
ड्राय स्किन और एलर्जी: सर्दियों में त्वचा रूखी हो जाती है. कुछ लोगों को ठंडी हवा या स्किन प्रोडक्ट्स से एलर्जी भी हो सकती है, जिससे चेहरे की सूजन बढ़ जाती है.
हार्मोनल बदलाव या थकान: नींद पूरी न होना, ज्यादा तनाव या हार्मोनल बदलाव भी चेहरे की सूजन को बढ़ा सकते हैं.
Also Read This: कपड़ों पर लग गया चुकंदर का जिद्दी दाग? मिनटों में गायब करेंगे ये घरेलू नुस्खे
सूजन कम करने के आसान उपाय
1- दिन भर पर्याप्त पानी पिएं.
2- नमक का सेवन सीमित रखें.
3- चेहरे पर हल्का गुनगुना पानी इस्तेमाल करें.
4- ठंड में भी मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें.
5- सोते समय सिर थोड़ा ऊंचा रखें.
Also Read This: क्या रोजाना वाटरप्रूफ मेकअप करना सही है? यहां जानें इसके फायदे और नुकसान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


