अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज ने मॉर्निंग एक्सरसाइज एक्शन बैठक की कड़ी में सोमवार को बड़वानी और राजगढ़ जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। सीएम ने बैठक में राजगढ़ को आकांक्षी जिला बताया।

उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को अहम दिशा- निर्देश दिए। कहा पेयजल को लेकर सुचारु व्यवस्था हो, परिवहन कर के भी पेयजल पहुंचाना पड़े को सकंट वाले क्षेत्रों में पानी पहुंचाए। राशन वितरण में हो रही गड़बड़ी को लेकर सीएम ने निर्देश दिए। राशन वितरण में गड़बड़ी की जहां से कंप्लेंट आती है, वहां कड़ी कार्रवाई की जाए। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर सीएम ने चिंता जताई है। कहा कुछ गांव में विवाद बन रहा है, समाज तोड़ने के प्रयास हो रहे हैं।

मैं सभी से कह रहा हूं कि हमें इसे चिंता से देखना चाहिए।समाज में खाई पैदा न हो। कार्रवाई के साथ ही हम सद्भाव भी पैदा करें। केवल प्रशासन नहीं, जनप्रतिनिधि भी लोगों को समझाएं। बदमाशों के खिलाफ सीएम का फ्री हैंड है। दादा-गुंडा-बदमाश-सफेदपोश पर डटकर कार्रवाई करो, मेरी खुली छूट हैं। कार्रवाई में गरीब को नुकसान न हो लेकिन दादागिरी वालों को सबक मिले।

इसी तरह बड़वानी जिले की बैठक में भी सीएम ने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए। कहा जो लोग विद्वेष फैलाते हैं, समाज को बांटने की कोशिश करते हैं, हम टीम बनाकर उन्हें विफल करें। बड़वानी जिले की सीएम ने तारीफ की। कहा आपने मिशन उम्मीद, पहुंच अभियान और अंकुर अभियान के लिए आपकी मुक्तकंठ से प्रशंसा करता हूं, मैं आपका प्रेजेंटेशन करवाऊंगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus