मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ (Morning News Brief): कल (23 अगस्त 2025) की खबरों कर्नाटक कांग्रेस विधायक के घर ₹12 करोड़ कैश बरामद, अनिल अंबानी पर सीबीआई का शिकंजा, भारत में अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर प्रमुख रही.

  1. अनिल अंबानी के घर पर सीबीआई का छापा, एफआईआर दर्ज

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार सुबह कारोबारी अनिल अंबानी(Anil Ambali) के मुंबई स्थित आवास ‘सीविंड’, कफ परेड पर छापेमारी की. यह कार्रवाई 17,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले की जांच के तहत की गई है. सुबह लगभग 7 बजे CBI अधिकारी अंबानी के आवास पर पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक, 7–8 अधिकारी तलाशी अभियान में शामिल हैं. छापेमारी के दौरान अनिल अंबानी और उनका परिवार घर पर मौजूद रहा. CBI की यह छापेमारी रिलायंस एडीए ग्रुप से जुड़ी कंपनियों के खिलाफ चल रही जांच का हिस्सा है, जिसमें एजेंसी ने हाल ही में अपने दायरे का विस्तार किया है.

पूरी खबर पढ़े…

2. कांग्रेस नेता केसी वीरेंद्र के ठिकानों पर ED की रेड: 12 करोड़ कैश बरामद

ऑनलाइन गेमिंग बिल संसद में पास होने के सिर्फ एक दिन बाद ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कर्नाटक कांग्रेस नेता के. सी. वीरेंद्र के घर से 12 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं. कैश के अलावा 6 करोड़ रुपये की ज्वेलरी भी ईडी ने जब्त की है. इस छापेमारी के बाद कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। ईडी की छापेमारी में करोड़ों रुपये नोट के बंडल मिले हैं। रेड में एक करोड़ रुपये विदेशी मुद्रा और करोड़ों रुपये की ज्वैलरी भी बरामद हुई है। जांच एजेंसी की तरफ से बताया गया है कि ईडी की बेंगलुरु क्षेत्रीय कार्यालय ने 22 और 23 अगस्त को गंगटोक, चित्रदुर्ग जिला, बेंगलुरु शहर, हुबली, जोधपुर, मुंबई और गोवा समेत भारत भर में 31 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। इसमें 5 कैसीनो भी शामिल हैं.

पूरी खबर पढ़े…

3. भारत में अमेरिका के नए राजदूत सर्जियो गोर होंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने करीबी सहयोगी और विश्वासपात्र सर्जियो गोर (Sergio Gor)को भारत में अमेरिका का नया राजदूत नियुक्त किया है. इसके साथ ही उन्हें दक्षिण एवं मध्य एशिया के लिए अमेरिका का विशेष दूत भी बनाया गया है. ट्रंप ने यह ऐलान अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर एक पोस्ट के ज़रिए किया. सर्जियो गोर इस समय व्हाइट हाउस के प्रेसिडेंशियल पर्सनेल ऑफिस के डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. अमेरिकी सीनेट से पुष्टि मिलने के बाद गोर भारत में अमेरिका के नए स्थायी राजदूत का कार्यभार संभालेंगे.

पूरी खबर पढ़े…

कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

किरेन रिजिजू बोले- राहुल गांधी देशविरोधी काम करते हैंः केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘राहुल सुर्खियां बटोरने के लिए बेतुकी बातें करते हैं, लेकिन इससे वोट बैंक नहीं बनेगा। जिस तरह से वे देशविरोधी काम करते हैं और लोकतंत्र पर हमला करते हैं, ऐसे में देश के लोग कभी भी कांग्रेस को सत्ता में नहीं लाएंगे।’ रिजिजू ने कहा कि किसी भी चुनाव में लोग उन लोगों का समर्थन करते हैं जो राष्ट्रीय हित में काम करते हैं। राहुल गांधी सुर्खियां बटोरने के लिए बेतुकी बातें करते हैं, लेकिन यह वोट बैंक में नहीं बदलेगा। अगर मैं उनकी जगह होता तो सरकार से राष्ट्रीय हित के सवाल पूछता। (पढ़े पूरी खबर)

अमेरिका जाने वाली डाक सेवाओं पर भारत ने लगाई रोकः डाक विभाग ने अमेरिका के लिए डाक सेवाओं को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला किया है. यह कदम अमेरिका सरकार के हाल ही में जारी एग्जीक्यूटिव ऑर्डर नंबर- 14324 के कारण उठाया गया है. ऑर्डर के तहत 29 अगस्त, 2025 से 800 डॉलर तक की वस्तुओं पर मिलने वाली ड्यूटी-फ्री छूट खत्म कर दी गई है. अब अमेरिका भेजी जाने वाली हर चीज पर कस्टम ड्यूटी लगेगी. हालांकि, 100 डॉलर तक के गिफ्ट आइटम और लेटर/डॉक्यूमेंट पहले की तरह स्वीकार किए जाएंगे. (पढ़े पूरी खबर)

130 वें संविधान संशोधन विधेयक का TMC ने किया विरोधः तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को हटाने की रूपरेखा तय करने वाले तीन विधेयकों पर विचार के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को शनिवार को ‘‘तमाशा’’ करार दिया और कहा कि वह इसमें अपना कोई सदस्य नहीं भेजेगी। केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक 2025, संविधान (एक सौ तीसवां संशोधन) विधेयक 2025 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2025 बुधवार को लोकसभा में पेश किए गए। इन्हें संसद की एक संयुक्त समिति को भेज दिया गया है। (पूरी खूबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m