National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (24 दिसंबर 2025) की खबरों में भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहा ड्रैगन; 20 साल बाद साथ आए ‘ठाकरे ब्रदर्स’; ISRO ने रचा इतिहास; वैभव सूर्यवंशी ने ने 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, कोहली-रोहित का शतक प्रमुख रहा।

1. भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहा ड्रैगन
अमेरिकी रक्षा विभाग (पेंटागन) ने अपनी सालाना रिपोर्ट में दावा किया है कि चीन गुपचुप तरीके से अपनी आर्मी को भारत के करीब तैनात करने की कोशिश कर रहा है. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के लिए भारत के करीब चार पड़ोसी देशों में बेस बनाने की तैयारी हो रही है. यह चार देश बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका और म्यांमार हैं, जहां अतिरिक्त सैन्य सुविधाएं या लॉजिस्टिक्स बेस बनाए जाएंगे. इससे जल, थल और नभ सेनाओं की ताकत बढ़ेगी. लंबी दूरी तक सेना की पहुंच बढ़ेगी और समुद्री रास्ते सुरक्षित होंगे.

2. 20 साल बाद साथ आए ‘ठाकरे ब्रदर्स’
महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में करारी हार के बाद विपक्षी पार्टियां बीएमसी चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में आ गई हैं. उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने बीएमसी समेत महाराष्ट्र के कुल 29 नगर निगम चुनावों के लिए हाथ मिला लिया है. ठाकरे बंधु (उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे) मुंबई में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों दलों के बीच गठबंधन का औपचारिक ऐलान किया. उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र का नेतृत्व केवल ठाकरे ही कर सकते हैं. उन्होंने महाराष्ट्र आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि हमें 107 लोगों की शहादत के बाद महाराष्ट्र मिला. तब उस आंदोलन की अगुवाई हमारे दादा कर रहे थे. मेरे और राज ठाकरे के पिता भी इस आंदोलन में शामिल थे.

3. ISRO ने रचा इतिहास
आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से बुधवार सुबह भारत का सबसे वजनदार ‘बाहुबली’ रॉकेट LVM3-M6 (लॉन्च व्हीकल मार्क3-M6) सुबह 8:55:30 लॉन्च हो गया है। यह मिशन इसरो और अमेरिकी कंपनी AST स्पेसमोबाइल के बीच एक कॉमर्शियल समझौते का हिस्सा है। इसके तहत इसरो ने LVM3-M6 रॉकेट से ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट को लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) में भेजा है। यह नेक्स्ट जेनरेशन का कम्युनिकेशन सैटेलाइट है, जिसे दुनिया भर में सीधे स्मार्टफोन तक हाई-स्पीड सेल्युलर ब्रॉडबैंड सेवा पहुंचाने के लिए तैयार किया गया है। इससे 4G और 5G वॉयस कॉल, वीडियो कॉल, मैसेजिंग और डेटा सेवाएं दुनिया के किसी भी हिस्से में उपलब्ध कराई जा सकेंगी। किसी भी स्मार्टफोन के जरिए अंतरिक्ष से सीधे कॉल की जा सकेंगी। हालांकि अभी तो प्लेन में बैठकर भी कॉल नहीं कर सकते क्योंकि यह नेविगेशन सिस्टम पर असर डालता है।

4. वैभव ने 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, कोहली-रोहित का शतक
वैभव सूर्यवंशी एक तूफानी ओपनर के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं. महज 1 साल के अंदर इस खिलाड़ी ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और 14 साल की उम्र में एक से बढ़कर एक कारनामे कर दिखाए हैं. जब भी वैभव मैदान पर उतरते हैं तो कुछ बड़ा कर सकते हैं. 24 दिसंबर 2025 के दिन उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. वैभव भारत के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में अपना डेब्यू मैच खेलने उतरे और 36 गेंदों पर शतक ठोक दिया. कुल 84 गेंदों पर उन्होंने 190 रन ठोके, जिसमें 16 चौके और 15 छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 226.19 का रहा. यह पारी कई मायनों में खास रही. आइए जानते हैं वैभव ने इस पारी के दम पर कौन सा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और क्यों उनका नाम अब इतिहास में अमर हो गया है.
आज के प्रमुख इवेंट्स
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ जाएंगे. पूर्व पीएम वाजपेयी को समर्पित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे।
- बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान करीब 17 साल बाद लंदन से बांग्लादेश लौटेंगे।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
अरावली की रक्षा के लिए केंद्र का बड़ा फैसला, नई माइनिंग लीज पर रोकः अरावली पहाड़ियों पर हो रहे खनन को लेकर भारी फजीहत झेल रही केंद्र की मोदी सरकार ने अब इस मामले में बड़ा कदम उठाया है. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEF&CC) ने सभी संबंधित राज्यों को निर्देश दिए हैं कि अरावली क्षेत्र में कोई नई खनन लीज नहीं दी जाएगी. यह रोक गुजरात से दिल्ली तक फैली पूरी अरावली श्रृंखला पर एकसमान लागू होगी. इसका मकसद अवैध और बिना नियंत्रण वाले खनन को पूरी तरह रोकना और अरावली को एक सतत भू-आकृति के रूप में बचाना है. (पूरी खबर पढ़े)
ढाका के माघ बाजार में धमाका, एक शख्स की मौतः बांग्लादेश से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. राजधानी ढाका के माघ बाजार में बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. यह धमाका कॉकटेल बम से किया गया. खतरे को देखते हुए ढाका में पब्लिक ट्रांसपोर्स सर्विस बंद कर दी गई है. हाथीरझील थाना के प्रभारी मोहम्मद राजू ने बताया कि घटना शाम करीब 7:15 बजे हुई. बदमाशों ने माघ बाजार फ्लाईओवर से देसी बम फेंका, जो 21 साल के युवक सियाम के सिर पर फटा, उसकी मौके पर ही मौत हो गई. (पूरी खबर पढ़े)
उस्मान हादी के भाई ने यूनुस सरकार पर लगाया गंभीर आरोपः पिछले दिनों बांग्लादेश के भारत विरोधी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या कर दी गई थी। जिसेक बाद बांग्लादेश में व्यापक रूप से प्रदर्शन और हिंसा के मामले देखे गए। हिंसा का प्रमुख निशाना हिन्दू समुदाय के अल्पसंख्यक रहे। अब इस मामले में उसके भाई ने मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि आगामी चुनावों को पटरी से उतारने के लिए साजिश रची गई है। बता दें, शेख हसीना को सत्ता से हटाने के बाद बांग्लादेश में पहली बार राष्ट्रीय चुनाव 12 फरवरी को होंगे। (पूरी खबर पढ़े)
अंकारा से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद लीबिया के आर्मी चीफ की प्लेन क्रैश में मौतः तुर्किए की राजधानी अंकारा से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद लीबिया के सैन्य प्रमुख को ले जा रहा एक निजी जेट विमान मंगलवार रात क्रैश हो गया. इस हादसे में विमान में सवार लीबिया के शीर्ष सैन्य अधिकारी जनरल मोहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद समेत सभी लोगों की मौत हो गई. टेकऑफ के बाद तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश नाकाम रही. साजिश से इनकार किया गया है. अल-हद्दाद लीबिया के एकीकरण प्रयासों के प्रमुख चेहरे थे. लीबियाई अधिकारियों के मुताबिक विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. लीबियाई अधिकारियों ने बताया कि यह विमान अंकारा से लीबिया लौट रहा था. इससे पहले लीबिया का प्रतिनिधिमंडल तुर्किए में दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने को लेकर उच्चस्तरीय बातचीत के लिए गया हुआ था. यह राजनयिक संबंधों को भी बिगाड़ सकता है. प्लेन क्रैश के बाद साजिश या हादसे को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


