दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ (Delhi Morning News Brief):  कल (24 अगस्त 2025) दिल्ली सरकार ने ई-समन और ई-वारंट सिस्टम लागू, LG वीके सक्सेना के आदेश पर भड़की AAP, सुपरनोवा की बिल्डिंग से कूदा IRS का बेटा, विपक्ष के नेताओं को झूठे केस में जेल भेजकर बिल ला रही मोदी सरकार प्रमुख खबरें रहीं।

1.  दिल्ली सरकार ने ई-समन और ई-वारंट सिस्टम लागू

दिल्ली सरकार ने ई-समन और ई-वारंट सिस्टम लागू कर दिया है। शनिवार, 23 अगस्त को रेखा गुप्ता सरकार ने ई-समन नियम अधिसूचना जारी की। अब व्हाट्सऐप और ईमेल पर कोर्ट का नोटिस मिलेगा। इससे समय की बचत और जल्द डिलीवरी सुनिश्चित होगी। दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद अब इन्हें डाक या पुलिस कर्मियों पर निर्भर रहने की बजाय इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भेजा जाएगा। सरकार ने “दिल्ली बीएनएसएस (समन और वारंट की सेवा) नियम, 2025” को अधिसूचित कर दिया है। शनिवार को अधिकारियों ने इस फैसले की जानकारी दी।

पूरी खबर पढ़े…

2. उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर भड़की AAP

दिल्ली एलजी वीके सक्सेना के एक आदेश पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अधिकारियों को थाने से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में गवाही देने की अनुमति दी गई है। इस आदेश को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) भड़क गई है। इस फैसले को आप ने इसे न्याय प्रणाली को कमजोर करने वाली साजिश करार दिया है और इसकी कड़ी निंदा की है। आप ने इसे न्याय व्यवस्था का मजाक वाला फैसला करार दिया।

पूरी खबर पढ़े…

3. सुपरनोवा की बिल्डिंग से कूदा IRS का बेटा

रिटायर आईआरएस अधिकारी केके शर्मा के बेटे रवि शर्मा की मौत की गुत्थी सुलझने की जगह उलझती ही जा रही है। रवि शर्मा का शव नोएडा सेक्टर-94 की सुपरनोवा इमारत की झाड़ियों में मृत मिला। वहीं मौत से पहले IRS का बेटा प्रेमिका के साथ 32वीं मंजिल पर ठहरा था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि 32वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। मामले में आगे की जांच दिल्ली पुलिस को सौंपी गई है। दिल्ली पुलिस मामले के खुलासे के लिए CCTV और कॉल डिटेल खंगाल रही है।

पूरी खबर पढ़े…

4. विपक्ष के नेताओं को झूठे केस में जेल भेजकर बिल ला रही मोदी सरकार

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पीएम-सीएम हटाने वाले नए बिल को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है. उनका कहना है कि यह बिल भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं, बल्कि विपक्षी नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसाने, खरीद-फरोख्त से सरकारें गिराने और पार्टियों को खत्म करने के लिए लाया गया है. आम आदमी पार्टी ने इस जेपीसी में शामिल न होने का भी ऐलान किया है.

पूरी खबर पढ़े…

कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दूसरी महिला के साथ पकड़ा गया था पत्नी को जिंदा जलाने वाला आरोपी विपिन: ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए पत्नी निक्की भाटी को जिंदा जलाने के आरोपी विपिन भाटी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक के उसका किसी अन्य महिला से संबंध था। इस बात का दावा खुद निक्की के पिता ने एक इंटरव्यू में किया। इस बीच अब खबर है कि पिछले साल यानी 2024 में विपिन को किसी अन्य महिला के साथ घूमते हुए पकड़ा था और इसके बाद उसकी पिटाई भी हुई थी।

(पढ़े पूरी खबर)

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में सुनवाई के दौरान गायब रहे जांच अधिकारी: नाबालिग से दुष्कर्म जैसे संगीन मामले की जांच के प्रति दिल्ली पुलिस की गंभीरता पर दिल्ली हाई कोर्ट ने चिंता व्यक्त की है। सुनवाई के दौरान जांच अधिकारी के पेश न होने से लेकर पूरे मामले के संबंध में लोक अभियोजक को जानकारी नहीं देने पर पर दिल्ली हाई कोर्ट ने यहां तक कहा दिया कि ऐसा लगता है कि अभियोजक व जांचकर्ता जमानत याचिका का विरोध नहीं करना चाहते हैं।

(पढ़े पूरी खबर)

तेजस्वी यादव पर दिल्ली में दर्ज हुई FIR को लेकर AAP ने बताया मजाक: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। इस एफआईआर के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा- ये डिक्टेटरशिप (तानाशाही) ही तो है। उस दिल्ली में जहां डॉक्टर, पार्षद पर हमले और मारपीट की शिकायत दर्ज नहीं हुई, लेकिन दूसरे राज्य के मामले में तेजस्वी यादव पर एफआईआर हो गई।

(पढ़े पूरी खबर)

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m