पंजाब में बुधवार को कई जिलों में सुबह झमाझम बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। अमृतसर, लुधियाना और नवांशहर में हुई बरसात से पारे में गिरावट आ गई और मौसम सुहाना हो गया।


पंजाब के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को हुई बारिश से पारे में 2.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इससे बीते कुछ दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक बुधवार से अगले चार दिन भी पंजाब में ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है, इससे फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत रहेगी। खासतौर से मौसम विभाग ने छह, सात व आठ जुलाई के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

Morning rain in many districts of Punjab