नई दिल्ली। उत्तरी अफ्रीका देश मोरक्को में शुक्रवार देर रात आए 6.8 तीव्रता के भूकंप से 300 से अधिक लोगों की मौत और दर्जनभर से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. रात करीब 11.11 बजे आए भूकंप का केंद्र मार्राकेश से 71 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में 18.5 किलोमीटर की गहराई में था.

भूकंप के बाद लोग घबराकर अपने-अपने घर छोड़कर भाग गए. वहीं भूकंप के कारण इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है. देश के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए कुछ वीडियो में लोगों को शॉपिंग सेंटर, रेस्तरां और अपार्टमेंट से बाहर भागते और खाली पड़े इलाकों में इकट्ठा होते हुए देखा जा सकता है. लोग डरे हुए हैं और दोबारा भूकंप आने की आशंका से बाहर खुले में रह रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मोरक्को में भूकंप के कारण हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुख हुआ. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं मोरक्को के लोगों के साथ हैं. उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. भारत इस कठिन समय में मोरक्को को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है.

न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप समूह पर भी भूकंप के तेज झटके

मोरक्को के अलावा न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप समूह के दक्षिणी क्षेत्र में भी शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जीएफजेड के अनुसार भूकंप के झटके ग्रीनविच मिड टाइस के अनुसार आज सुबह करीब 9.09 बजे महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र 33.23 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 178.17 डिग्री पश्चिमी देशांतर तथा सतह से 80.3 किमी की गहराई में स्थित था. 6.7 तीव्रता वाले भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.