मानसून की शुरुआत होते ही मच्छरों की समस्या का सामना करना पड़ता है. खिड़कियों और दरवाजों को बंद रखने के बावजूद मच्छर घर के अंदर आ ही जाते है. कई बार घर में ऐसी जगह पर मच्छर पनपने लगते हैं, जहां पौधे या फिर पानी जमा होता है. इस मच्छरों की मौजूदगी से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां होने का खतरा बना रहता है.
मच्छरों से बचने के लिए बाज़ारों में कई तरह के केमिकल युक्त मॉस्क्वीटो रेपेलेंट स्प्रे मौजूद हैं, जो आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं. ऐसे में हम आपको घर पर ही नेचुरल तरीके से बनाये जाने वाले मॉस्क्वीटो रेपेलेंट स्प्रे के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें बनाकर आप न सिर्फ मच्छरों से निजात पा सकते हैं बल्कि आपके स्वास्थ्य को भी कोई हानि नहीं पहुंचाएंगे. चलिए जानते हैं बनाने का तरीका.
नारियल तेल और पिपरमिंट का तेल
यदि आपको मच्छरों को भगाने के लिए स्प्रे तैयार करना है तो नारियल तेल और पिपरमिंट का तेल एक अच्छा विकल्प है. क्योंकि मच्छरों को पिपरमिंट की खुशबू बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होती है और अगर आप इसे नारियल के तेल के साथ मिक्स कर देते है. तो इसका असर दोगुना हो जाता है. अगर आप ये स्प्रे घर में छिड़क दें तो मच्छर का रूक पाना नामुमकिन है.
बनाने का तरीका
इसको बनाने के लिए आप नारियल तेल और पिपरमिंट तेल को बराबर मात्रा में मिला लें और उसे एक बोतल में भर लें. तेल स्प्रे की तरह निकले तो इसके लिए उसमे पानी मिला लें आपका स्प्रे तैयार है.
नीम और नारियल तेल
जिस जगह नीम का पेड़ होता है, वहां मच्छर या कीड़े मकोड़े वास नहीं करते. नीम इतना अधिक कड़वा होता है कि इससे पहले ही मच्छर दूर भागते हैं. नीम की पत्तियां तो वैसे भी त्वचा के लिए फायदेमंद होती है. मच्छरों को अगर भगाना है तो नीम के तेल के साथ नारियल के तेल को मिलाकर इस्तेमाल करें.
बनाने का तरीका
इसे बनाने के लिए आपको नारियल के तेल की मात्रा ज्यादा रखनी होगी और उसमें नीम के तेल की कुछ बूंदें डालनी होगी. क्योंकि नीम के तेल की खुशबू ज्यादा तेज होती है और वह कम मात्रा में भी ज्यादा असर दिखाता है. अब इसे आप एक बोतल में भर लें और उसे थोड़ा पतला स्प्रे की तरह इस्तेमाल करने के लिए पानी डाल लें. अब घर के कोने में इसे छिड़क दें जिससे मच्छर भाग जाए.
सरसों का तेल और टी ट्री का तेल
पहले समय में लोग मच्छरों को भगाने के लिए सरसों के तेल के दिए जलाते थे, जिसकी महक से मच्छर दूर रहते थे. लेकिन यहां हमें तेल को जलाना नहीं है उसका स्प्रे बनाना है. सरसों के तेल की महक बहुत तेज होती है और वह कड़वा भी होता है और जब इसमें टी ट्री ऑयल मिक्स हो जाता है तो इसकी महक बहुत तेज हो जाती है. जिससे मच्छर घर में रूक ही नहीं पाते है. या फिर घर में प्रवेश नहीं कर पाते है.
बनाने का तरीका
इसके लिए आप एक बोतल में सरसो का तेल भर ले साथ ही उसमें टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे डाल देें. ध्यान रखे कि टी ट्री ऑयल की बूंद ज्यादा नहीं डाले क्योंकि इसकी महक बहुत तेज होती है. साथ ही बोतल को उपर तक न भरे इसमे पानी डालने की जगह भी छोड़े जिससे आप इसे स्प्रे की तरह इस्तेमाल कर सके.
लैवेंडर तेल और नींबू का रस
लैवेंडर एक फूल होता है जिसका तेल बनाया जाता है. इसकी महक बहुत तेज होती है जिससे मच्छर इसके आस पास भी नहीं फटकते. इसके तेल का इस्तेमाल मच्छर भगाने के लिए किया जा सकता है. लेकिन सिर्फ इसके तेल से काम नहीं चलेगा इसलिए इसमें नींबू का रस मिलाने से इसका असर ज्यादा हो जाएगा.
बनाने का तरीका
इसके लिए आप एक बोतल में लैवेंडर तेल भर लें और उसमें कुछ बूंदे नींबू की डाल दें. इन्हे अच्छे से मिलाकर इसमें पानी मिला दें इस स्प्रे को घर में छिड़के और मच्छरों पर इसका असर देखें.
नारियल तेल, रोजमेरी और लेमन ग्रास तेल
यदि आपको मच्छर पर तुरंत असर डालने वाला स्प्रे बनाना है तो आप नारियल तेल में रोजमेरी और लेमनग्रास का तेल डालकर स्प्रे बनाएं. ये स्प्रे मच्छरों को दूर रखने में कारगर है.
बनाने का तरीका
इसके लिए एक बोतल में नारियल तेल, रोजमेरी और लेमन ग्रास के तेल की 10-10 बूंदे डाल दें. अब बोतल में थोड़ा सा पानी डालकर अच्छे से बोतल को शेक करें. इस प्राकृतिक तेल से मच्छर घर में टिक नहीं पाएंगे.
लहसुन की कलियों से बनाएं स्प्रे
लहसुन की महक मच्छरों को पसंद नहीं होती है वे उससे दूर भागते है. तो क्यों न इसका ही स्प्रे बनाया जाए.
बनाने का तरीका
इसके लिए आप लहुसन की कलियों का छिल्का उतार कर इसका रस निकाल लें और फिर इसे मिनरल तेल के अंदर मिला लें फिर इसमें एक चम्मच नींबू का रस और थोड़ा पानी डालकर अच्छे से मिला लें और एक बोतल में भर दें. इसे घर के कोनों में या फिर पौधों के आस-पास छिड़क दें. क्योंकि पौधों के आसपास सबसे ज्यादा मच्छर आते है.
दालचीनी का तेल
दालचीनी का तेल भी मच्छर भगाने के लिए स्प्रे के तौर पर विकल्प है. दालचीनी में सिनेमाइल एसीटेट जैसे कई कंपाउंड होते है जो शरीर को मच्छरों के काटने से बचाने में मदद करते है.
बनाने का तरीका
इसको स्प्रे बनाने के लिए आप एक स्प्रे बोतल में पानी भर लें और उसमें कुछ बूंदे दालचीनी के तेल की डाल दें. ये बूंदे आप 10 से 15 रख सकते है. इसकी इतनी बूंदे ही काफी है मच्छरों को भगाने के लिए.