कानपुर. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को दवा व्यापारी अमोलदीप भाटिया और मृतक किसान बाबू सिंह के स्वजन से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने दोनों परिवारों को न्याय दिलाने और हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे अधिक जातिवाद और भ्रष्टाचार है. भाजपा सबसे बड़ी भूमाफिया पार्टी है.
अखिलेश यादव ने कहा कि इस वक्त पूरे प्रदेश में भाजपा पार्टी से जुड़े लोग तालाबों, पोखर और सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे है. ये सभी बातें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बोली. अखिलेश यादव ने मंगलवार को दवा व्यापारी अमोलदीप भाटिया के स्वजन से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली. पीड़ित परिवार से करीब आधा घंटा बातचीत करने के बाद उन्होंने परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें – शिवपाल यादव का कन्नौज दौरा, अखिलेश यादव पर ये क्या बोल गए चाचा जी!
इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जीरो टालरेस की बात करती है लेकिन उनका जीरो टालरेंस यह है कि भाजपा नेता द्वारा एक व्यापारी से मारपीट कर उसकी आंख खराब कर देना. उसके बाद भी शहर के भाजपा नेता आरोपी नेताओं के साथ खड़े होकर पुलिस और पीड़ित पर दबाव बना रहे है. साथ ही आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें – देवरिया कांड पर अखिलेश यादव बोले- प्रेमचंद की हत्या नहीं होती तो नहीं जाती किसी की जान
सपा प्रमुख ने सरकार से दवा व्यापारी अमोलदीप का बेहतर उपचार कराने और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की. उसके बाद वह भाजपा नेता से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने वाले किसान बाबू सिंह यादव के घर पहुंचे. जहां उन्होंने उनकी पत्नी व बेटियों से मिलकर बातचीत की. साथ ही मृतक किसान बाबू सिंह को श्रद्धांजलि दी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक