Most catches in IPL history: आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच किसने लिए हैं? अगर आप भी इस सवाल का जबाव तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. यहां जानिए उन 10 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने 2008 से 2024 तक सबसे ज्यादा कैच लिए हैं.

Most catches in IPL history: आईपीएल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 22 मार्च से 18वें सीजन का आगाज होगा. इस बार कई टीमें बदली-बदली नजर आने वाली हैं, क्योंकि मेगा ऑक्शन के बाद प्लेयर इधर-उधर हुए हैं. 4-5 टीमों ने अपने कप्तान बदले हैं. 18वें सीजन में एक तरफ जहां चौके -छक्के दिखेंगे तो वहीं दूसरी तरफ फील्डिंग में भी कमाल दिखने वाला है. कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कैच लपकने में कोई गलती नहीं करते. आईपीएल के इतिहास में 10 ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने अपनी फील्डिंग से ना सिर्फ सबका दिल जीता बल्कि सबसे ज्यादा कैच पकड़ने की लिस्ट में जगह बनाई.
लिस्ट में भारतीयों का जलवा
सबसे ज्यादा कैच लेने की लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा है. नंबर एक पर सबके चहेते विराट कोहली हैं, जिनके नाम अब तक 114 कैच हैं. दूसरे नंबर पर मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना का नाम है, जिन्होंने अपने करियर में 19 कैच लिए थे.
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी (Players with most catches in IPL history)
- विराट कोहली- 114 कैच
साल 2008 से 2024 तक विराट कोहली ने आईपीएल में 252 मैच खेले और 114 कैच लिए.
- सुरेश रैना (Suresh Raina)
चेन्नई और गुजरात लायंस के लिए खेलने वाले सुरेश रैना ने 205 मैचों में 109 कैच लिए हैं.
- कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard)
2010 से 2022 तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले इस दिग्गज ने अपने करियर के 189 मैचों में 103 कैच लपके हैं.
- रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
आईपीएल में 4 टीमों के लिए खेल चुके रवींद्र जडेजा ने 240 मैचों में 103 कैच लिए हैं. वो आईपीएल 2025 में सीएसके का हिस्सा हैं.
- रोहित शर्मा (Rohit sharma)
मुंबई इंडियंस के लिए अपनी कप्तानी में 5 खिताब दिलाने वाले रोहित ने 257 मैचों में 101 कैच लिए हैं. इस बार वो बतौर कप्तान नजर आएंगे.
- शिखर धवन (shikhar Dhawan)
बाएं हाथ के इस स्टार बल्लेबाज ने 2008 से 2024 तक 222 मैचों में 99 कैच लिए. वो आईपीएल 2025 में नजर नहीं आएंगे.
- एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)
आईपीएल में 2008 से 2021 तक आरसीबी के लिए खेलने वाले इस दिग्गज ने 184 मैचों में 90 कैच लिए थे.
- डेविड वॉर्नर (David Warner)
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2009 से 2024 तक 184 मैच खेले, जिसमें 86 कैच लिए. आईपीएल 2025 में यह खिलाड़ी नजर नहीं आएगा.
- मनीष पांडे (Manish Pandey)
आईपीएल में 7 अलग-अलग टीमों से खेल चुका यह क्रिकेटर 171 मैच खेल चुका है, जिसमें उन्होंने 83 कैच लपके हैं.
- फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis)
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स समेत 3 टीमों के लिए खेल चुके फाफ ने 145 मैचों में 81 कैच लिए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें