Most catches in Test: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच किसने लिए? आपके इसी सवाल का जवाब हम लेकर हाजिर हुए हैं.
Most catches in Test: टेस्ट क्रिकेट का इतिहास 147 साल पुराना है. इन सालों में कई खिलाड़ी आए और छाए, जबकि कुछ गुमनाम हो गए. रिकॉर्ड की बारिश हुई और खिलाड़ियों ने गेंद, बल्ले के साथ ही फील्डिंग में भी जलवा दिखाया. कुछ क्रिकेटर ऐसे भी रहे, जिन्होंने बल्ले से तो तबाही मचाई ही, साथ ही अपनी फिल्डिंग से दुनिया को दीवाना बना लिया. इस आर्टिकल में हम आपके लिए उन 5 खिलाड़ियों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने टेस्ट में फिल्डिंग में कमाल किया और सबसे ज्यादा कैच लेने की लिस्ट में शामिल हो गए.
टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में सिर्फ एक भारतीय हैं, बाकी 4 विदेशी क्रिकेटर शामिल हैं. नंबर एक पर स्टाइलिश बल्लेबाज रहे राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने करियर में कई यादगार पारियां खेलीं. उन्होंने भारत के लिए 16 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट में जलवा दिखाया.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन?
- राहुल द्रविड़ (भारत)
164 टेस्ट मैचों में कुल 210 कैच लिए हैं.
- महेला जयवर्धने (श्रीलंका)
श्रीलंका के लिए149 टेस्ट खेले और 205 कैच लपके हैं.
- जो रूट (इंग्लैंड)
2012 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद से अब तक 146 मैचों में 201 कैच लिए.
- जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका)
1995 से 2013 तक 166 मैच खेले, जिनकी 315 पारियों में 200 कैच लिए हैं.
- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
1995 से 2012 तक 168 मैचों की 328 पारियों में 196 कैच लिए हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H