Most Century in ENG vs IND Test 2025: इंग्लैंड बनाम भारत के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज आखिरी पड़ाव पर है. आखिरी मुकाबला द ओवल में चल रहा है. अब तक इस टूर पर 12 बल्लेबाजों ने शतक बनाया है. शुभमन गिल 3 शतकों के साथ नंबर 1 पर हैं. 12 में से 7 खिलाड़ी भारत के हैं, जबकि 5 इंग्लिश टीम के हैं.
Most Century in ENG vs IND Test 2025: इंग्लैंड बनाम भारत के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब अपने आखिरी मोड़ पर पहुंच चुकी है. सीरीज का फाइनल मुकाबला ऐतिहासिक ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. इस दौरे ने अब तक क्रिकेट प्रेमियों को कई यादगार लम्हे दिए हैं. खासकर बल्लेबाजो ने इस सीरीज को बेहद खास बना दिया है, क्योंकि अब तक कुल 12 खिलाड़ियों ने शतक जड़कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. सभी 12 शतकवीरों के रन को जोड़ने पर ये आंकड़ा 5225 होता है, जबकि शतकों की संख्या 19 है. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ खिलाड़ी ने एक से ज्यादा सेंचुरी जमाई हैं.
सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो शुभमन गिल इस सूची में शीर्ष पर हैं. उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में 754 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और एक डबल सेंचुरी है. गिल का यह प्रदर्शन न सिर्फ उनके आत्मविश्वास को दिखाता है बल्कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट की नई रीढ़ बनने का संकेत भी देता है.
भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा
इस सीरीज में अब तक 7 भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं. केएल राहुल ने 2 शतक के साथ 532 रन बनाए हैं. वहीं, यशस्वी जायसवाल ने भी इंग्लैंड के खिलाफ 2 शतक जड़कर 411 रन पूरे किए. ऋषभ पंत, जो चोट से वापसी कर रहे हैं, उन्होंने 479 रन ठोकते हुए 2 बार शतक जड़ा है और अपनी उपयोगिता फिर से साबित की है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी पीछे नहीं रहे. 1 शतक के साथ उन्होंने 516 रन जोड़े हैं. इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में खेल रहे खिलाड़ियों ने भी अच्छा योगदान दिया.
इंग्लैंड बनाम भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज के 12 शतकवीरों से मिलिए
- टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने 5 मैचों की 10 पारियों में 4 शतक के साथ 754 रन बनाए हैं. वो सीरीज के टॉप रन स्कोरर हैं.
- टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल ने 5 मैचों की 10 पारियों में 2 शतक के साथ 532 रन बनाए.
- इस सीरीज में विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 4 मैचों की 7 पारियों में 2 शतक के साथ 479 रन किए हैं.
- इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद बैटर जो रूट ने 5 मैचों की 8 पारियों में 2 शतक के साथ 432 रन जोड़े हैं.
- बाएं हाथ के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 5 मैचों की 10 पारियों में 2 शतक के साथ 411 रन बनाए.
- स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 5 मैचों की 10 पारियों में 1 शतक के साथ 516 रन बनाने में सफल रहे.
- इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करते हुए बेन डकेट ने 5 मैचों की 9 पारियों में 1 शतक के साथ 442 रन बनाए.
- इंग्लिश विकेटकीपर बैटर जेमी स्मिथ ने 5 मैचों की 8 पारियों में 1 शतक के साथ 432 रन बनाए.
- स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने 5 मैचों की 8 पारियों में 1 शतक के साथ 370 रन बनाए.
- इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 4 मैचों की 7 पारियों में 1 शतक के साथ 304 रन बनाए.
- स्टार ऑलराउंडडर वॉशिंगटन सुंदर ने 4 मैचों की 8 पारियों में 1 शतक के साथ 284 रन बनाए.
- इंग्लैंड टीम के लिए नंबर 3 पर बैटिंग करने वाले ऑली पोप ने 5 मैचों की 8 पारियों में 1 शतक के साथ 279 रन बनाए.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H