स्पोर्ट्स डेस्क– खेल की दुनिया में जहां कहा जाता है कि यहां कुछ भी पॉसिबल है, कभी भी कुछ भी हो सकता है, ठीक उसी तरह खिलाड़ियों की दुनिया में भी कुछ भी संभव हैं, यहां कभी भी कोई भी खिलाड़ी कितना भी पैसा कमा सकता है, बस वक्त उसके साथ रहे। कहते हैं न हर खिलाड़ी का एक वक्त आता है, कुछ वैसा ही वक्त महिला टेनिस में इन दिनों जापान की इस महिला टेनिस स्टार का चल रहा है।
कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है 22 साल की जापान की टेनिस स्टार नाओमी ओसाका ने, जो अब वर्ल्ड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक वो अब पिछले 12 महीने में 37.4 मिलियन डॉलर मतलब लगभग दो अरब रुपए की कमाई कर चुकी हैं।
सेरेना को छोड़ा पीछे
22 साल की एशियाई स्टार जापान की महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका पिछले दो बार से ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं, और उन्होंने अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्सन को अब सबसे ज्यादा कमाई के मामले में भी पीछे छोड़ दिया है, सेरेना ने पिछले एक साल में अपने पुरस्कार की राशि के साथ ही विज्ञापन के माध्यम से ओसाका की तुलना में 14 लाख डॉलर की कमाई की है।
गौरतलब है कि अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्सन ने साल 2016 से लगातार चार साल तक दुनिया की सबसे अमीर महिला खिलाड़ी थीं, लेकिन इस बार जापानी टेनिस स्टार ओसाका जहां सबसे अमीर महिला खिलाड़ी बन गईं हैं तो वहीं सेरेना इस लिस्ट में 33 वें नंबर पर हैं।
मारिया शारापोवा का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा
हालांकि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में टेनिस स्टार मारिया शारापोवा के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है, शारापोवा ने साल 2015 में दो करोड़ 97 लाख डॉलर की कमाई की थी।