Most international matches played 10 cricketers Full List: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे. जैसे ही वो पहला वनडे मैच खेलने पर्थ में उतरेंगे तो एक खास क्लब में उन्हें एंट्री मिल जाएगी.

Most international matches played 10 cricketers Full List: क्रिकेट के इतिहास में 500 इंटरनेशनल मैच खेलना किसी जादुई कारनामे से कम नहीं है। यह आंकड़ा सिर्फ उन चुनिंदा खिलाड़ियों ने छुआ है जिन्होंने सालों तक अपने प्रदर्शन, फिटनेस और निरंतरता से दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ी है. अब इसी एलीट क्लब में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अपना नाम दर्ज कराने जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित इस क्लब को ज्वाइन कर लेंगे.
19 अक्टूबर से शुरू हो रही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा. यही वो दिन होगा जब रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 500वां मैच खेलने उतरेंगे. इस मैच के साथ ही वे क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के 11वें और भारत के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे.
टीम इंडिया के लिए अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ ही 500 या उससे अधिक इंटरनेशनल मैच खेलने का गौरव हासिल कर पाए हैं. अब रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल होकर भारतीय क्रिकेट के सुनहरे अध्याय में अपनी जगह पक्की करने जा रहे हैं.
500 मैचों का आंकड़ा क्यों है खास?
500 मैचों का आंकड़ा हासिल करना आसान नहीं होता. इसके लिए खिलाड़ी को लगातार फॉर्म में रहना, फिटनेस बनाए रखना और हर फॉर्मेट में टीम के लिए योगदान देना जरूरी होता है. यही वजह है कि क्रिकेट इतिहास के तमाम दिग्गजों में से सिर्फ 10 खिलाड़ी ही अब तक यह मुकाम छू पाए हैं. ये वही दिग्गज हैं, जिन्होंने अपने-अपने देश के लिए कुछ बड़ा किया और नाम कमाया.
भारत के लिए सबसे पहले सचिन ने पूरे किए थे 500 मैच
टीम इंडिया के लिए यह मुकाम सबसे पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने हासिल किया था. फिर राहुल द्रविड़, एमएस धोनी और फिर विराट कोहली. अब रोहित की बारी है. रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बतौर बल्लेबाज खेलने उतरेंगे, क्योंकि उनसे वनडे की कमान छीनकर शुभमन गिल को दी गई है. यह सीरीज रोहित के करियर का आखिरी दौरा भी माना जा रहा है.
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दिग्गजों की लिस्ट
- सचिन तेंदुलकर – 664 मैच
- महेला जयवर्धने – 652 मैच
- कुमार संगकारा – 594 मैच
- सनथ जयसूर्या – 586 मैच
- रिकी पोंटिंग – 560 मैच
- विराट कोहली – 550 मैच
- महेंद्र सिंह धोनी – 538 मैच
- शाहिद अफरीदी – 524 मैच
- जैक कैलिस – 519 मैच
- राहुल द्रविड़ – 509 मैच
- इंजमाम-उल-हक – 499 मैच
- रोहित शर्मा – 499 मैच
रोहित शर्मा का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (International Cricket Career of Rohit Sharma)
रोहित शर्मा साल 2007 से टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. तब से लेकर अब तक उन्होंने 499 इंटरनेशनल मैच खेले, इस दौरान 49 शतक, 108 फिफ्टी जमाईं. उनके नाम वनडे में तीन दोहरे शतक भी दर्ज हैं. रोहित ने पूरे करियर में 42.18 की औसत और 87.26 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. 499 मैचों में हिटमैन के नाम 19700 रन दर्ज हैं. अपे पूरे करियर में इस खिलाड़ी ने 637 इंटरनेशनल छक्के लगाए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक