Most runs in 2025 for Team India: साल 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर है. 11वां महीना शुरू हो चुका है और अब एक महीने के बाद ये साल अलविदा हो जाएगा. इस साल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 5 बल्लेबाजों ने रनों की बारिश की. सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल के बल्ले से निकले. आइए जानते हैं इस लिस्ट में टॉप 5 खिलाड़ी कौन हैं.
Most runs in 2025 for Team India: साल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चुका है. नवंबर का महीना शुरू हो चुका है और एक महीने बाद कैलेंडर का आखिरी पन्ना पलट जाएगा. क्रिकेट के लिहाज से अगर 2025 को देखा जाए तो यह साल भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद यादगार रहा. इस साल टीम इंडिया ने हर फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में कई नए रिकॉर्ड बनाए. इस साल कई युवा खिलाड़ियों ने खुद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साबित किया.
इस पूरे साल भारतीय टीम के लिए कई बल्लेबाजों ने रन बरसाए, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे शुभमन गिल. दाएं हाथ के स्टार बैटर गिल के लिए यह साल किसी सपने से कम नहीं था. इंग्लैंड दौरे पर कप्तान बनकर गए गिल ने रनों की बारिश की. विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ अटैकिंग एप्रोच दिखाया और खुद को दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में मजबूती से स्थापित कर दिया.
2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
2025 खत्म होने में अभी कुछ मुकाबले बाकी हैं, टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 खेलना है, लेकिन वर्तमान आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो 2025 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट काफी रोचक है. इसमें युवा चेहरों से लेकर अनुभवी बल्लेबाजों का जलवा दिखा है. खास बात ये है कि इनमें से अधिकतर खिलाड़ियों ने ना सिर्फ रनों की बारिश की, बल्कि मैच विनिंग नॉक खेलकर टीम को कई अहम जीत दिलाई. सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में शुभमन गिल, केएल राहुल, अभिषेक शर्मा, रवींद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है.
2025 में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
1 – शुभमन गिल (1,728 रन- 38 पारियां)

शुभमन गिल 2025 में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे. उन्होंने तीनों फॉर्मेट की 38 पारियों में 1728 रन बनाए.
2 – केएल राहुल (986 रन- 24 पारियां)

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर केएल राहुल ने अपनी क्लास और अनुभव से कमाल किया. 24 पारियों में उन्होंने कुल 986 रन बनाए हैं. इंग्लैंड टूर पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में राहुल बढ़िया लय में दिखे थे.
3 – अभिषेक शर्मा (756 रन- 17 पारियां)

2025 युवा ओपनर अभिषेक शर्मा के उदय का साल रहा. इस खिलाड़ी ने टी20 में कमाल की बैटिंग की है. 2024 में डेब्यू करने वाले अभिषेक ने इस साल 17 पारियों में 756 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट शानदार रहा है. उन्होंने टीम को एक नया पावर हिटर दिया.
4 – रवींद्र जडेजा (709 रन- 18 पारियां)

बाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा सिर्फ गेंदबाज ही नहीं, बल्कि बैटर के तौर पर भी उभरे. टेस्ट और टी20 को मिलाकर 18 पारियों में उन्होंने 709 रन बनाए.
5- यशस्वी जायसवाल (677 रन – 16 पारियां)

टीम इंडिया के युवा टेस्ट ओपनर यशस्वी जायसवाल ने साल भर आक्रामक क्रिकेट खेला. उन्होंने कुल 16 पारियों में 677 रन किए.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

