Most International Runs: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वडोदरा में चल रहे पहले वनडे में विराट कोहली छा गए. 301 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए उन्होंने 93 रनों की पारी खेली और इतिहास रच दिया. कोहली ने इस पारी में 42 रन का आंकड़ा छूते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कमाल कर दिखाया है.
Most International Runs: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर वो कमाल कर दिखाया, जिसके लिए वो पहचाने जाते हैं. कोहली ने नए साल 2026 के पहले मुकाबले में क्रीज पर आते ही रनों की बारिश कर दी. न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में उन्होंने 91 गेंदों पर 93 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल था. भले ही विराट कोहली शतक लगाने से चूक गए हों, लेकिन वो इस पारी के दम पर इतिहास रच गए.
कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन चुके हैं. उन्होंने श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया. संगकारा ने अपने पूरे करियर में तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 28016 रन बनाए थे, जबकि कोहली अब 28017 रनों के साथ उनसे आगे निकल चुके हैं. कोहली को संगकारा का यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 42 रनों की जरूरत थी, जो उन्होंने इस पारी में पूरी कर ली.
नंबर 1 पर किसका कब्जा?
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर 1 पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिन्होंने 34357 रन बनाए हैं. उनका यह रिकॉर्ड टूटना लगभग असंभव माना जाता है. उनके बाद विराट कोहली 28017 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर कुमार संगकारा और चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने अपने करियर में 27483 रन बनाए थे.
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन ठोकने वाले 10 सूरमा
1 – सचिन तेंदुलकर (भारत) – 664 मैचों में 34,357 रन

2 – विराट कोहली (भारत) – 557 मैचों में 28,017 रन

3 – कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 594 मैचों में 28,016 रन

4 – रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 560 मैचों में 27,483 रन

5 – महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 652 मैचों में 25,957 रन

6 – जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 519 मैचों में 25,534 रन

7 – राहुल द्रविड़ (भारत) – 509 मैचों में 24,208 रन

8 – ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 430 मैचों में 22,358 रन

9 – जो रूट (इंग्लैंड) – 381 मैचों में 22,166 रन

10 – सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 586 मैचों में 21,032 रन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


