Most maidens Over in T20: टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर किसने डाले? यह वर्ल्ड रिकॉर्ड किसके नाम है. आइए आज आपको इस दिग्गज के बारे में डिटेल में समझाते हैं.

Most maidens Over in T20: पूरी दुनिया में इन दिनों टी20 क्रिकेट काफी फेमस है. ये वही फॉर्मेट है, जिसे बल्लेबाजों का गेम माना जाता है, क्योंकि बल्लेबाज क्रीज पर आते ही बेखौफ अंदाज में चौके-छक्के बरसाते हैं. इंटरनेशनल मुकाबला हो या टी20 लीग्स, बल्लेबाजों के तूफानी शॉट्स और चौके-छक्कों की बरसात आम बात है, लेकिन इसी फॉर्मेट में अगर कोई गेंदबाज मेडन ओवर डाल दे तो वो किसी जादू से कम नहीं होता. पिछले कई सालों से यही जादू दिखाते आए हैं वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन. इस दिग्गज के नाम एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिसका टूटना असंभव सा लगता है.

सुनील नरेन टी20 के दिग्गज हैं. उन्होंने अपने करियर में अब तक 560 मैच खेले. इस दौरान 31 मेडन ओवर डाले. मतलब ये कि टी20 जैसे तेज फॉर्मेट में 31 बार ऐसा हुआ, जब बल्लेबाज उनके पूरे ओवर में एक भी रन नहीं बना पाए. वो पूरी दुनिया में टी20 में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले बॉलर हैं. ये रिकॉर्ड टूटना बेहद मुश्किल है.

बेहद खास हैं सुनील नरेन के आंकड़े

सुनील नरेन ने अपने टी20 करियर में कुल 591 विकेट, उनका औसत 22.11 का रहा, जो ये बताता है कि वो लगभग हर 22 रन देने पर एक विकेट ले लेते हैं. इकॉनमी 6.17 है, जो टी20 में बहुत बढ़िया मानी जाती है, क्योंकि टी20 में 8 से नीचे इकोनॉमी रखना ही मुश्किल होता है, लेकिन नरेन की मिस्ट्री को इतने सालों में भी बल्लेबाज पढ़ने में फेल हो जाते हैं. उनका स्ट्राइक रेट बताता है कि वो लगभग हर 3.5 ओवर में एक विकेट चटका देते हैं.

37 साल में भी जलवा जारी

सुनील नरेन की उम्र 37 साल हो चुकी है. इस दिग्गज ने पहला इंटरनेशल टी20 मुकाबला साल 2012 में खेला था. तब से लेकर अब तक इस ये दिग्गज जलवा दिखा रहा है, हालांकि वो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन टी20 लीग्स में जलवा बरकरार है. बीते इतने सालों में उन्होंने दुनिया भर की टी20 लीग में हिस्सा लिया और अपनी एक खास पहचान बनाई. एक से बढ़कर एक बैटर उन्हें सम्मान देते हैं. उनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होता.

15 अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं, इस वक्त कहां दिखा रहे जलवा?

सुनील नरेन साल 2012 से ही आईपीएल खेल रहे हैं. आखिरी सीजन यानी आईपीएल 2025 में वो केकेआर का हिस्सा थे. वो शुरू से ही इस टीम के लिए खेल रहे हैं. नरेन दुनिया भर की टी20 लीग में खेलते हैं. अपने करियर में उन्होंने अब तक करीब 15 अलग-अलग टीमों के लिए खेला है. इनमें से उन्होंने कुछ टीमों की कप्तानी भी की है. इन दिनों सुनील नरेन CPL 2025 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम खेल रहे हैं.

दुनिया भर की इन 15 टीमो के लिए खेल चुके हैं सुनील नरेन

अबू धाबी नाइट राइडर्स, केप कोब्राज, कुमिल्ला विक्टोरियंस, ढाका डायनामाइट्स, गयाना अमेज़न वॉरियर्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लाहौर कलंदर्स, लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स, मेलबर्न रेनेगेड्स, ओवल इनविंसिबल्स (पुरुष), सरे, सिडनी सिक्सर्स, त्रिनबागो नाइट राइडर्स, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, वेस्ट इंडीज.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H