Jasprit Bumrah, Most no balls in IPL: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होने वाला है. इस लीग में बल्लेबाज और गेंदबाज नए रिकॉर्ड बनाने की होड़ में रहते हैं, लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं, जिन्हें कोई भी खिलाड़ी बनाना नहीं चाहता. ऐसा ही एक अनचाहा रिकॉर्ड आईपीएल में जसप्रीत बुमराह के नाम है. आइए जानते हैं.

Jasprit Bumrah, Most no balls in IPL: 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होने जा रहा है. इस बार सभी टीमें तैयार हैं. 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस छठा खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. हालांकि टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं, क्योंकि वो चोट से पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं. अभी बुमराह NCA में हैं और वहीं अभ्यास कर रहे हैं. उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए हरी झंडी नहीं मिली है. बुमराह इस लीग के सफल गेंदबाजों में शामिल हैं. हालांकि उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो कोई भी गेंदबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा.
दरअसल, जसप्रीत बुमराह के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा नौ बॉल फेंकने का रिकॉर्ड है. यह गेंदबाज ने अब तक 133 मैचों में 32 नो बॉल डाली हैं. टी20 क्रिकेट में नो बॉल का असर बहुत बड़ा होता है. एक रन तो सीधे फ्री में मिल जाता है और अगली गेंद फ्री हिट होती है, जिसका बल्लेबाज जमकर फायदा उठाता है. बुमराह जैसे बड़े गेंदबाज से ऐसी उम्मीद नहीं की जाती, लेकिन तेज गेंदबाजों के साथ यह समस्या आम है.
IPL में सबसे ज्यादा नौ बॉल फेंकने वाले टॉप गेंदबाज (Most no balls in IPL)
- जसप्रीत बुमराह- 133 मैचों में 32 नो बॉल
- उमेश यादव- 147 मैच, 24 नो बॉल
- ईशांत शर्मा- 110 मैच, 23 नो बॉल
- एस श्रीसंत- 44 मैच, 23 नो बॉल
- अमित मिश्रा- 162 मैच, 21 नो बॉल
- लसिथ मलिंगा- 122 मैच, 18 नो बॉल
कुछ मैचों से बाहर रहेंगे बुमराह
दाएं हाथ के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह इस साल मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे. उम्मीद है कि वे टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में वापसी करेंगे और अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीतना चाहेंगे.
अनचाहा रिकॉर्ड, लेकिन बेहतरीन करियर
बुमराह के नाम सबसे ज्यादा नौ बॉल फेंकने का यह अनचाहा रिकॉर्ड जरूर है, लेकिन बुमराह ने आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं. आईपीएल में यह बॉलर 133 मैचों में 165 विकेट निकाल चुका है. उनके पास सटीक गेंदबाजी है, जिसके सामने कई दिग्गज बल्लेबाज पानी भरते नजर आते हैं. अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि बूम-बूम बुमराह अपनी फिटनेस और फॉर्म के साथ मैदान पर जल्दी लौटेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें