Most ODI Hundreds for West Indies: क्रिकेट में ‘मिस्टर भरोसेमंद’ उसे कहा जाता जो खिलाड़ी लगातार बढ़िया प्रदर्शन करता रहे. जब भी टीम मुश्किल में वो जिम्मेदारी ले और टीम को वहां से निकालकर जीत दिलाए. पिछले कुछ सालों से वेस्टइंडीज के लिए यह कमाल विकेटकीपर बैटर शाई होप कर रहे हैं. अब ये खिलाड़ी दिग्गज ब्रायन लारा का महारिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 2 कदम पीछे है. आइए जानते हैं आखिर क्या है ये खास रिकॉर्ड…
Most ODI Hundreds for West Indies: वेस्टइंडीज टीम भले ही बुरे दौर से गुजर रही हो, लेकिन एक खिलाड़ी इस टीम के लिए लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है. डेब्य के बाद से उनसे खासकर वनडे में जो प्रदर्शन किया है वो काबिले तारीफ है. हाल में पाकिस्तान के खिलाफ मिली वनडे सीरीज की जीत में उसने अहम रोल अदा किया. अब ये खिलाड़ी महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का वनडे इंटरनेशनल में शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने से दो कदम दूर है. हम जिसकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि स्टार विकेटकीपर शाई होप हैं, जो इस वक्त टीम के कप्तान भी हैं. पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने करियर का 18वां ओडीआई शतक जमाया और विंडीज को पाकिस्तान के खिलाफ 30 साल बाद वनडे सीरीज जिताई.
साल 2016 में इंटरनेनशल डेब्यू करने वाले शाई होप ने अब तक वेस्टइंडीज के लिए 142 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18 शतक और 29 अर्धशतक जमाए हैं. उनकी बल्लेबाजी औसत 49.82 है और कुल 5879 रन उनके नाम दर्ज हैं. उनका वनडे करियर का सबसे बड़ा स्कोर 170 रन है. अगर वो 2 शतक और जमा देते हैं तो विंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले क्रिस गेल (25) के बाद दूसरे बैटर बन जाएंगे.
2 शतक और लारा पीछे छूट जाएंगे
बाएं हाथ के लीजेंड बैटर रहे ब्रायन लारा ने अपने करियर में 299 वनडे मैच खेले और 19 शतक लगाए. उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 169 रन रहा. बराबरी करने के लिए शाई होप को एक शतक चाहिए, जबकि उनसे आगे निकलने के लिए 2 शतकों की जरूरत है. अब देखना होगा कि वो यह कमाल कितने जल्द कर पाते हैं.
क्या टूट पाएगा क्रिस गेल का महारिकॉर्ड?
वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिनके पास 25 शतक हैं. लारा को पीछे छोड़ने के बाद शाई होप का अगला टारगेट क्रिस गेल का रिकॉर्ड हो सकता है. इसके लिए उन्हें 8 और शतक बनाने होंगे. जिसमें अभी काफी समय लग सकता है, क्योंकि इस साल अब विंडीज कम की वनडे खेलेगी. साल 2027 तक होप खेले तो यह रिकॉर्ड टूट सकता है, क्योंकि उस साल वनडे विश्व कप भी होना है.
वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले टॉप 5 बैटर कौन?
क्रिस गेल- 298 मैचों में 25 सेंचुरी
ब्रायन लारा- 295 मैचों में 19 सेंचुरी
शाई होप- 142 मैचों में 18 शतक
डेसमंड हेन्स- 238 मैचों में 17 शतक
गॉर्डन ग्रीनिज- 128 मैचों में 11 सेंचुरी
फिटनेस और फॉर्म दोनों शानदार
शाई होप अबी 31 साल के हैं. उनकी फिटनेस बढ़िया हैं. फॉर्म भी शानदार चल रहा है. उन्होंने 2016 में वनडे डेब्यू किया था. अगर आने वाले 4–5 साल इसी लय में खेलते रहे वो विंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा सेंचुरी जमाने वाले बैटर बन जाएंगे. शाई होप का लगातार प्रदर्शन उन्हें वेस्टइंडीज का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनाता है. अब देखना होगा कि वो फ्यूचर में कहां तक पहुंचते हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H