Most ODI Runs in Women’s Cricket: महिला क्रिकेट भले ही पहले फेमस नहीं था, लेकिन 5 ऐसी क्रिकेटर रहीं हैं, जिन्होंने वनडे में रनों की बारिश की थी. अधिकतर क्रिकेट फैंस इन खिलाड़ियों को भूल चुके हैं, लेकिन उनके बनाए गए रिकॉर्ड हमेशा कायम रहेंगे. वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज हैं.

Most ODI Runs in Women’s Cricket:  पिछले कुछ सालों में महिला क्रिकेट काफी लोकप्रिय हुआ है. अब महिला क्रिकेट के मैचों में दर्शकों की भीड़ रहती है. हालांकि एक वक्त था जब महिलाओं का मैच देखने में दर्शक ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेते थे, क्योंकि रोमांच कम था, लेकिन अब दौर बदल गया है. अब महिला खिलाड़ी भी आक्रामक तरीके से बैटिंग करती हैं. दुनिया में महिलाओं की अलग-अलग टी20 लीग शुरू हो चुकी हैं. इसलिए महिला क्रिकेट भी अब लोकप्रिय हुआ है. हम आपके लिए उन 5 महिला क्रिकेटर्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने वनडे में रनों की बारिश की है. ये वनडे फॉर्मेट की टॉप 5 रन स्कोरर भी हैं.

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच महिला क्रिकेटर कौन?

  1. मिताली राज (भारत)

मिताली राज टीम इंडिया की पूर्व कप्तान हैं. उन्होंने 1999 से 2022 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. इस दौरान 232 मैचों की 211 पारियों में उनके बल्ले से 7805 रन निकले. हाई स्कोर 125 का रहा. उनके नाम वनडे में 7 शतक और 65 फिफ्टी हैं. वे वनडे फॉर्मेट में पूरी दुनिया की सबसे सफल बैटर हैं. उन्हीं के नाम सबसे ज्यादा रन हैं. खास बात ये है कि उन्होंने अपने करियर में 50.68 की औसत से रन बनाए हैं.

  1. चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड)

चार्लोट एडवर्ड्स इंग्लैंड की स्टार प्लेयर रही हैं. उन्होंने 1997 से 2016 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. 191 वनडे की 180 पारियों में वो बैटिंग करने आईं और 5992 रन बनाए. उनके बल्ले से 9 शतक और 46 फिफ्टी भी निकली हैं. इस खिलाड़ी ने 38.16 की औसत से रन किए थे.

  1. सूजी बेट्स ( न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड की ओपनर हैं. अभी भी क्रिकेट खेल रही हैं. 36 साल की इस दिग्गज ने 163 मैचों की 157 पारियों में 5792 रन बनाए हैं. वो अब तक 13 शतक और 34 फिफ्टी जमा चुकी हैं. उन्होंने अपने करियर में 40.55 की औसत से रन बनाए हैं. अभी सूजी बेट्स खेलना जारी रखना चाहती हैं.

  1. स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज की स्टार बल्लेबाज स्टेफ़नी टेलर अब संन्यास ले चुकी हैं. इसी साल उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा था. इस स्टार ऑलराउंडर ने अपने करियर में 160 मैचों की 154 पारियों में 5691 रन बनाए, जिनमें 7 शतक और 41 फिफ्टी शामिल हैं.

  1. बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)

बेलिंडा क्लार्क दाएं हाथ की स्टार बल्लेबाज हैं. वो वनडे में पहला दोहरा शतक जमाने वाली क्रिकेटर भी हैं. 1991 से 2005 तक क्रिकेट खेलने वालीं बेलिंडा ने 118 मैचों की 114  पारियों में 4844 रन बनाए हैं. उनका हाई स्कोर 229* रन है. उनके बल्ले से 5 शतक 30 फिफ्टी निकली हैं.