दिल्ली। पूरी दुनियाभर के देशों के साथ भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप चरम पर है। सरकार इससे लोगों को बचाने में हरसंभव तरीके से लगी है। इसबीच कोरोना के संकट के दौरान एक खुशखबरी भी सामने आई है।
दरअसल, देश में कोरोनावायरस का संकट कायम है। इस बीच गुड न्यूज ये है कि देश के 718 जिलों में से 400 जिले कोरोना के संक्रमण से मुक्त हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि 718 जिलों में से 400 जिले कोरोना मुक्त हैं जहां अभी तक कोरोना पहुंचा नहीं है। सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है कि इन 400 जिलों को कोरोना से दूर रखा जाय व ये वायरस किसी भी तरह से इन जिलों में ना पहुंच पाय।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर खासकर भारत के लिए अगले दो-तीन हफ्ते में बेहद महत्वपूर्ण होने वाले हैंं। सरकार हालात पर पैनी नजर रखे हुए है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कोरोना से संक्रमित जिलों को भी जल्द से जल्द संक्रमण से मुक्त करके कोरोना मुक्त जिलों की संख्या को और बढ़ाया जाय।