रायपुर – राजधानी में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच सरकार का प्रचार प्रसार करने वाला विभाग जनसंपर्क विभाग भी पूरी तरह कोरोना की चपेट में है। आज जनसंपर्क विभाग के 6 और अधिकारी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना के नए मामले आने के बाद विभाग में एक बार फिर हड़कंप मच गया है और कई अधिकारी कर्मचारी क्वारंटाइन हो गए हैं।ऐसी स्थिति में विभाग का कामकाज लगभग ठप हो गया है।
पिछले सप्ताह जनसंपर्क आयुक्त, अपर संचालक सहित कई अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद इनके परिजनों का भी टेस्ट कराया गया था और बड़ी संख्या में परिजन भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। उस दौरान संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों ने खुद को आइसोलेट करते हुए टेस्ट कराया था जिनमें से आज 6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
विभागीय सूत्रों ने बताया कि कोरोना के कहर से विभाग में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी दहशत में है। सूत्रों ने बताया कि वर्तमान हालात के मुताबिक आने वाले 3 सप्ताह जनसंपर्क विभाग के लिए कठिनाई भरा रहने वाला है क्योंकि ज्यादातर अधिकारी और कर्मचारी या तो होम आइसोलेशन पर है या फिर अस्पताल में ऐसी स्थिति में विभाग का कामकाज सामान्य होने में अभी काफी वक्त लग सकता है।