चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बीते दिन ड्यूटी के दौरान अचानक से आरक्षक का स्वास्थ्य खराब होने के बाद वे घर पहुंचे। जहां थोड़ी देर बाद हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। अचानक इस तरह हुई मौत के बाद अब जोन चार में थाने स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है। जिसमें अधिकांश हाई बीपी के मरीज निकल रहे हैं।

ठेका श्रमिकों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चाः 12 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन, इंटक ने मांगे पूरी नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

रोजाना की दिनचर्या और ड्यूटी के दौरान खानपान का रूटीन न बनने के कारण कई पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य में कई तरह के बदलाव देखे जा रहे हैं। इसी के चलते पिछले दिनों एक आरक्षक की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। जिसके बाद डीसीपी ऋषिकेश मीणा के निर्देशन पर निजी हॉस्पिटल और अन्य संस्थाओं से संपर्क कर प्रत्येक थाने पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

पीएम मोदी की प्राथमिकता किसान कल्याण: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह बोले- 18 जून को किसानों के खाते डलेगी किसान सम्मान निधि की राशि

इस शिविर में पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य के ब्लड प्रेशर, बीपी, सहित अन्य जांच करवाई जा रही है। लेकिन इनमें से कई पुलिसकर्मी हाई बीपी के शिकार होने के साथ ही शुगर से पीड़ित भी सामने आए हैं। डॉक्टर ने पुलिसकर्मियों कोअपने दिनचर्या बदलने की सलाह दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m