चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बीते दिन ड्यूटी के दौरान अचानक से आरक्षक का स्वास्थ्य खराब होने के बाद वे घर पहुंचे। जहां थोड़ी देर बाद हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। अचानक इस तरह हुई मौत के बाद अब जोन चार में थाने स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है। जिसमें अधिकांश हाई बीपी के मरीज निकल रहे हैं।
रोजाना की दिनचर्या और ड्यूटी के दौरान खानपान का रूटीन न बनने के कारण कई पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य में कई तरह के बदलाव देखे जा रहे हैं। इसी के चलते पिछले दिनों एक आरक्षक की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। जिसके बाद डीसीपी ऋषिकेश मीणा के निर्देशन पर निजी हॉस्पिटल और अन्य संस्थाओं से संपर्क कर प्रत्येक थाने पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर में पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य के ब्लड प्रेशर, बीपी, सहित अन्य जांच करवाई जा रही है। लेकिन इनमें से कई पुलिसकर्मी हाई बीपी के शिकार होने के साथ ही शुगर से पीड़ित भी सामने आए हैं। डॉक्टर ने पुलिसकर्मियों कोअपने दिनचर्या बदलने की सलाह दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक