Kane Williamson: केन विलियमसन…मौजूदा दौर में क्रिकेट जगत में यह बड़ा नाम है. न्यूजीलैंड टीम का यह दिग्गज बल्लेबाज इस वक्त टॉप दुनिया के बेस्ट 4 बल्लेबाजों में गिना जाता है. करीब 14 सालों से क्रिकेट करियर में विलियमसन ने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाए. अब वो एक और बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं. वो इतिहास रचने से सिर्फ 72 रन दूर हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में अगर विलियमसन का बल्ला चल गया तो वो न्यूजीलैंड क्रिकेट में नंबर 1 बल्लेबाज बनने का तमगा हासिल कर लेंगे.
दरअसल, भारत के ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला चल रहा है. हालांकि बारिश के चलते पहले पहले दिन खेल नहीं हो पाया. इस मुकाबले में विलियमसन(Kane Williamson) पर सबकी नजर है. 72 रन बनाते ही वो न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस मामले में वो रॉस टेलर को पीछे छोड़ेंगे. फिलहाल नंबर एक पर स्टार बैटर रहे रॉस टेलर हैं, जिन्होंने करियर में कुल 18199 रन बनाए थे. विलियमसन 18128 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
न्यूजीलैंड के टॉप रन स्कोरर
- रॉस टेलर- 450 मैचों में 18199 रन.
- केन विलियमसन- 358 मैचों में 18128 रन.
- स्टीफन फ्लेमिंग- 395 मैचों में 15289 रन.
- ब्रेंडन मैकुलम- 432 मैचों में 14676 रन.
- मार्टिन गुप्टिल- 367 मैचों में 13463 रन.
कैसा रहा है Kane Williamson का करियर?
केन विलियमसन ने सबसे पहले न्यूजीलैंड के लिए अंडर 19 विश्व कप में जलवा दिखाया. फिर 2010 में नेशनल टीम का हिस्सा बने. 2010 वो साल था जिसमे्ं इस खिलाड़ी ने वनडे और टेस्ट दोनों में डेब्यू कर लिया. फिर 2011 में टी20 में भी डेब्यू किया. इसके बाद से विलियमसन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो अब तक 100 टेस्ट में 8743 रन बना चुके हैं. वनडे के 165 मैचों में 6811 रन किए हैं. टी20 के 93 मैचों में वो 2575 रन बना चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक