Most Run in Asia Cup 2025 : इन दिनों यूएई में चल रहे एशिया कप 2025 पर हर क्रिकेट फैंस की नजर है. ग्रुप स्टेज के बाद सुपर 4 की जंग चल रही है. 4 दिन बाद यानी 28 सितंबर को फाइनल होगा. आइए जानते हैं इस सीजन कौन से खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन किए हैं.
Most Run in Asia Cup 2025 : यूएई में चल रहे एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली इस टीम ने पहले अपने ग्रुप स्टेज के तीनों मैच जीते फिर सुपर 4 में पाकिस्तान को मात दी. अब उसे बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ बचे हुए 2 मैच खेलना है. इस बार अगर किसी बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं तो वह भारत के युवा स्टार अभिषेक शर्मा हैं. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और बेखौफ अंदाज से इस बल्लेबाज ने गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए हैं.
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा न सिर्फ रन बना रहे हैं, बल्कि उनका स्ट्राइक रेट इस बात का सबूत है कि उन्होंने विपक्षी टीमों के खिलाफ कितनी धमाकेदार पारी खेली है.
एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा के आंकड़े
अगर हम अभिषेक के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक खेले गए 4 मैचों में 173 रन बनाए हैं. उनका औसत 43.25 का है, जबकि स्ट्राइक रेट 208.43 है. यानी जब भी अभिषेक क्रीज पर आते हैं, तो गेंदबाजों पर दबाव साफ झलकने लगता है. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 17 चौके और 12 छक्के लगाए हैं, जो उनकी पावर-हिटिंग क्षमता का सबूत है.
पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी 74 रनों की पारी
बाएं हाथ के युवा बैटर अभिषेक शर्मा को शुरुआत से ही एक टैलेंटेड खिलाड़ी माना जाता रहा है, लेकिन इस एशिया कप में उन्होंने अपने खेल को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है. उनके शॉट सिलेक्शन, तेजी से रन बनाने की क्षमता और दबाव के हालात में शांत दिमाग से खेलने की खूबी ने उन्हें टूर्नामेंट का स्टार बना दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 में उनकी 74 रनों की पारी को फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे.
Most Run in Asia Cup 2025 : भरोसेमंद ओपनर बने अभिषेक शर्मा
एशिया कप में 8 टीमों ने हिस्सा लिया था. इसे एशिया का मिनी विश्व कप भी कहा जाता है. इस बड़े टूर्नामेंट में लगातार रन बनाना आसान नहीं होता, लेकिन अभिषेक ने साबित किया कि वे बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. शुभमन गिल के साथ उनकी साझेदारी भारतीय टीम को शानदार शुरुआत देती है, जिसकी बदौलत मिडिल ऑर्डर बिना दबाव के खेल पाता है. अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2026 से पहले वो टीम इंडिया के लिए एक भरोसेमंद ओपनर साबित हो रहे हैं.
Most Run in Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के टॉप 5 रन स्कोर
1.अभिषेक शर्मा (भारत)-4 मैच, 173 रन
2.साहिबजादा फर्हान (पाकिस्तान)- 5 मैच, 156 रन
3.पथुम निशंका (श्रीलंका)- 5 मैच, 154 रन
4.तौहीद हृदॉय (बांग्लादेश)- 4 मैच, 127 रन
5.फखर जमां (पाकिस्तान)- 5 मैच, 122 रन
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H