T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए? आपके इसी सवाल का जवाब लेकर हम आए हैं.
T20 World Cup 2024: 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हो चुका है. अब तक 11 मैच हो चुके है. इस दौरान अमेरिका, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी, जैसी टीमें 2-2 मैच खेल चुकी हैं, बाकी सभी टीमों ने 1-1 मुकाबला खेला है. 11 मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एक शानदार बल्लेबाज नंबर 1 पर है, जिसने अब तक 2 मैच खेले और दोनों में ही कमाल की बैटिंग करके सभी का दिल जीत लिया.
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अमेरिका के स्टार बैटर आरोन जोन्स हैं, जिन्हें इस विश्व कप से पहले तक पहचान नहीं मिली थी. इस सीजन के पहले ही मुकाबले में उन्होंने कनाडा के खिलाफ 40 गेंदों पर 10 छक्कों की मदद से 94 रन कूटे थे, फिर पाकिस्तान के खिलाफ 26 गेंदों पर 36 रन बनाए. वो अब तक इस टूर्नामेंट में टॉप रन स्कोरर हैं.
टी20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
- आरोन जोन्स (अमेरिका) – 2 मैचों में 196.97 के स्ट्राइक रेट से कुल 130 रन निकले.
- एंड्रीस गौस (अमेरिका) 2 मैचों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 100 रन किए.
- रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान) 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 76 रन बनाए.
- माइकल जोंस (स्कॉटलैंड) 2 मैचों में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 71 रन किए.
- इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान)- 1 मैच में 70 रन किए हैं.
कौन हैं अनजान हीरो आरोन जोन्स?
आरोन जोन्स के पूर्वज वेस्टइंडीज के बारबाडोस के रहने वाले हैं. इस खिलाड़ी का जन्म 19 अक्टूबर, 1994 को न्यूयॉर्क के क्वीन्स में हुआ था. उन्होंने अपने क्रिकेटिंग सफर की शुरुआत की और साल 2016 में बारबाडोस के लिए लिस्ट ए में डेब्यू किया. फिर अगले साल फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया. जोन्स ने वेस्टइंडीज के शाई होप और जेसन होल्डर के साथ और निकोलस पूरन के खिलाफ काफी क्रिकेट खेला है. इसके बाद वो अमेरिका में शिफ्ट हो गए और यहां कड़ी मेहनत के दम पर नेशनल टीम में जगह बनाई.
आरोन जोन्स का क्रिकेट करियर
आरोन जोंस ने यूएसए की ओर से अब तक 43 वनडे मैचों में 36.35 की औसत से 1454 रन बनाए हैं. उन्होंने एक शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने मार्च 2019 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. अब तक 28 टी20 मैचों में 118.16 के स्ट्राइक रेट से वह 514 रन बनाए हैं. जिसमें 2 फिफ्टी शामिल हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक