Most runs in 2024: साल 2024 में सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज ने बनाए हैं? अगर आप भी इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. जानिए इस साल के टॉप 5 रन स्कोरर कौन हैं…
Most runs in 2024: साल 2024 कुछ दिनों बाद खत्म हो जाएगा. इस साल का यह आखिरी महीना है. क्रिकेट जगत में इस साल श्रीलंका के बल्लेबाज छाए रहे. टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में जब हम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट पर नजर डालते हैं तो उसमें श्रीलंका के 3 बल्लेबाज शामिल हैं. भारत की तरफ से एक खिलाड़ी, जबकि एक नाम इंग्लैंड टीम से है. इन खिलाड़ियों ने इस साल गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और इस खास लिस्ट में जगह पक्की की.
साल 2024 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने की लिस्ट में नंबर एक पर कुसल मेंडिस हैं, इसके बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम आता है. तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पथुम निसांका हैं, जबकि चौथे नंबर पर ब्रूक हैं. आखिरी नंबर पर फिर कमिंडु मेंडिस हैं. आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में…
2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट (Most runs in 2024)
- कुसल मेंडिस
श्रीलंका के इस स्टार ओपनर ने 2024 में शानदार फॉर्म दिखाया है. वो तीनों फॉर्मेट में टॉप रन स्कोरर हैं. कुल 45 मैचों की 51 पारियों में 1742 रन बनाए हैं. उनका हाई स्कोर 143 रन रहा. मेंडिस ने इस साल 37.86 की औसत और 92.26 के स्ट्राइक रेट से रन किए हैं. उनके नाम 2 शतक और 11 फिफ्टी दर्ज हैं. 187 चौके और 34 छक्के भी लगाए हैं. तीन बार बिना खाता खोले आउट भी रहे.
- यशस्वी जायसवाल
टीम इंडिया के इस ओपनर ने इस साल कमाल का खेल दिखाया है. जायसवाल ने 2024 में 20 मैचों की 31 पारियों में 1573 रन बनाए. उनका हाई स्कोर 214* रन रहा. इस साल उनके बल्ले से 54.24 की औसत से रन निकले हैं. उन्होंने 3 शतक और 9 फिफ्टी जमाई हैं.
- पाथुम निसांका
श्रीलंका के ओपनर पाथुम निसांका ने 2024 में 34 मैचों की 38 पारियों में 1462 रन बनाए हैं. उनका हाई स्कोर 210* रन रहा. उन्होंने 43.00 की औसत से रन बनाए हैं. निसांका ने 4 शतक और 7 फिफ्टी भी लगाईं. इस साल उनके बैट से 190 चौके और 30 छक्के भी निकले.
- हैरी ब्रूक
इंग्लैंड के इस स्टार बैटर ने 2024 में 25 मैचों की 27 पारियों में 1396 रन बनाए, जिनमें उनका उच्चतम स्कोर 317 रन रहा. इस साल उन्होंने 60.69 की औसत से रन बनाए हैं. ब्रूक ने 1463 गेंदों का सामना किया. उनके बल्ले से 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाए.
- कमिंडु मेंडिस
श्रीलंका के इस स्टार ऑलराउंडर ने साल 2024 में 31 मैचों की 34 पारियों में 1368 रन बनाए हैं. उनका सर्वोत्तम स्कोर 182* रन रहा. मेंडिस ने 50.66 के बढ़िया औसत से 5 शतक और 5 फिफ्टी जमाई हैं. वो एक बार डक पर भी आउट हुए हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें