Most runs in Champions Trophy 2025: हम आपके लिए उन 5 खिलाड़ियों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. हैरानी की बात ये है कि टॉप 3 खिलाड़ियों की टीमें ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो चुकी हैं.

Most runs in Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने आखिरी पड़ाव पर है. ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दुबई में चल रहा है. जिसमें टॉस हाकर भारतीय टीम पहले बैटिंग करने उतरी है. 19 फरवरी से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है. कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 4 बाहर हो चुकी हैं, जबकि 4 ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. इस बीच एक ऐसी लिस्ट सामने आई है, जिसे देख फैंस हैरान हैं. ये लिस्ट इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की है, जिसमें टॉप 5 खिलाड़ियों में टॉप 3 वो प्लेयर हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए, इसके बाद भी उनकी टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं.

चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 खिलाड़ियों में 2 इंग्लैंड और एक अफगानिस्तान का बल्लेबाज है. हैरानी की बात ये है कि ये दोनों टीमें ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो चुकी हैं. इंग्लैंड को जहां एक भी जीत नसीब नहीं हुई, वहीं अफगान टीम के 3 में से एक मैच हारी, एक जीती और एक बारिश से धुल गया.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप 5 रन स्कोरर (Top 5 run scorers of Champions Trophy 2025

  1. बेन डकेत (इंग्लैंड)- इंग्लैंड के इस स्टार ओपनर बेन डेकत ने ग्रुप स्टेज के 3 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 75.66 औत और 108.61 के स्ट्राइक रेट से 227 रन बनाए, जिसमें उनका हाई स्कोर 165 रन रहा. डकेत ने 1 शतक भी लगाया.
  2. (इंग्लैंड)- जो रूट ने बल्ले से कमाल किया. हालांकि उनकी टीम ग्रुप स्टेज से ही बा जो रूटहर हो गई. रूट ने 3 मैचों में 75 की औसत और 95 के स्ट्राइक रेट से कुल 225 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 1 फिफ्टी शामिल है.
  3. इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान)- दाएं हाथ के इस अफगानी ओपनर ने 3 मैचों में 72.00 की औसत से 216 रन किए, जिसमें 1 शतक बी शामिल है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बड़े मैच में 177 रनों की पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया था. हालांकि अफगान टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई.
  4. टॉम लैथम (न्यूजीलैंड)- बाएं हाथ के इस स्टार बल्लेबाज ने 3 मैचों में 173 रन बनाए, उनके बल्ले से एक शतक और एक फिफ्टी भी निकली. लैथम अब तक 13 चौके और 3 छक्के जमा चुके हैं. उनका हाई स्कोर 101 नाबाद है. इस खिलाड़ी टीम यानी न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी है.
  5. शुभमन गिल (भारत) – टीम इंडिया के लिए उकप्तान शुभमन गिल ने कमाल की बैटिंग की. वो शुरुआती तीन मैचों में 147 की औसत से 147 रन बना चुके हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जमाया था. टीम इंडिया भी सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H