Most runs in IPL by foreign: IPL 2026 की तैयारी पूरी है. 16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होगा. रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की तस्वीर भी साफ हो चुकी है. बीते 15 नवंबर को सभी टीमों ने अपने पत्ते खोल दिए. अब नीलामी की बारी है. पिछले 18 सीजन में इस लीग ने ऐतिहासिक सफर तय किया है, सिर्फ पाकिस्तान को छोड़कर बाकी सभी देशों के खिलाफ आईपीएल खेलने आते हैं. 2008 से लेकर अब तक 18 सीजन हो चुके हैं. इस बार 19वां सीजन होना है.
पूरी दुनिया में फेमस भारत की इस टी20 क्रिकेट लीग में 5 ऐसे विदेशी खिलाड़ी हुए, जो यहां आते ही रन मशीन बन जाते हैं. वो गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटते हैं. अपने करियर में उन्होंने रनों की बारिश की और आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी स्टार बने. यहां हमने आपके लिए उन 5 धुरंधरों की लिस्ट दी है, जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए. इनमें से कुछ संन्यास ले चुके हैं तो कुछ अभी भी इस लीग का हिस्सा हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 विदेशी बल्लेबाज
1 – डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे डेविड वॉर्नर 2009 से 2024 तक आईपीएल खेले. इस दौरान 184 मैचों में 6565 रन बनाए. उनके नाम 4 शतक और 62 फिफ्टी दर्ज हैं. वो इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. वहीं विदेशी बल्लेाबजों की लिस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं.
2 – एबी डिविलियर्स

साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज विकेटकीपर बैटर ने 2008 से 2021 तक आईपीएल में गर्दा उड़ाया. उन्होंने 184 मैचों में 5162 रन किए, उनके नाम 3 शतक और 40 फिफ्टी हैं.
3 – क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के इस तूफानी ओपनर ने आईपईएल में 2009 से 2021 तक खेले, इस दौरान 142 मैचों में 4965 रन बनाए, जिसमें 6 शतक और 31 फिफ्टी शामिल रहीं.
4 – फाफ डु प्लेसिस

आईपीएल में 2012 से 2025 तक चार टीमों के लिए खेल चुके इस साउथ अफ्रीकी स्टार ने 154 मैचों में 4773 रन किए हैं, जिसमें 39 फिफ्टी शामिल हैं.
5 – जोस बटलर

2016 से लेकर 2025 तक ये स्टार 121 मैचों में 4120 रन बना चुका है. उनके ब्ल्ले से 7 शतक और 24 फिफ्टी निकली हैं. वो एक विस्फोटक ओपनर हैं और अब तक गुजरात, मुंबई और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं.
डेविड वॉर्नर तीन बार जीत चुके हैं ऑरेंज कैप
आईपीएल के हर सीजन में जो भी खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाता है उसे ऑरेंज कैप अवॉर्ड दिया जाता है. इस लीग के इतिहास में जिस विदेशी खिलाड़ी ने 3 बार इस अवॉर्ड पर कब्जा किया है वो कोई और नहीं बल्कि डेविड वॉर्नर हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कई ऐतिहासिक पारियां खेलीं हैं. दिल्ली और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खेलने वॉर्नर ने 2016 के सीजन में अपनी कप्तानी SRH को चैंपियन भी बनाया था. वॉर्नर 2009 से 2024 तक इस लीग में खेले. 2025 में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था इस खिलाड़ी ने 2025, 2017 और 2019 के सीजन में सबसे ज्यादा रन ठोककर ऑरेंज कैप जीता था. वो आईपीएल के इतिहास सबसे ज्यादा बार ये अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं. उनके बाद विराट कोहली और क्रिस गेल का नाम है, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में 2-2 ऑरेंज कैप अपने नाम किया था.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

