Most runs in Women’s Premier League: महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन 2022-23 में हुआ था. तब से लेकर अब तक तीन सीजन हो चुके हैं. इस बार चौथा सीजन शुरू होने वाला है. आइए WPL 2026 से पहले जान लेते हैं, उन 5 बल्लेबाजों के बारे में, जिन्होंने इस लीग में रनों की बारिश की है.
Most runs in Women’s Premier League: 2026 क्रिकेट फैंस के लिए खास होने वाला है. इस साल क्रिकेट की भरमार है. तीन विश्व कप हैं. दो टी20 और एक अंडर-19. इसके अलावा आईपीएल और महिला प्रीमियर लीग का भी रोमांच दिखेगा. यहां हम बात करेंगे महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीजन यानी WPL 2026 की, जिसका आगाज 9 जनवरी से होने जा रहा है. सभी 5 टीमों ने तैयारी कर ली है. नए सीजन से पहले आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में भी जान लेना चाहिए, जिन्होंने इस लीग में रनों का अंबार लगाया है.
स्मृति मंधाना भारत की स्टार बल्लेबाज हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल नहीं हैं. इस लिस्ट में टॉप 3 पर विदेशी खिलाड़ियों का जलवा है. नंबर एक पर मौजूद खिलाड़ी तो एक हजार से ज्यादा रन बना चुकी है.
1 – नैट सिवर-ब्रंट

इंग्लैंड टीम की कप्तान नैट सिवर-ब्रंट नंबर 1 पर मौजूद हैं. दाएं हाथ की इस ऑलराउंडर ने अब तक 29 मैचों में 1027 रन बनाए हैं. वो मुंबई इंडियंस के लिए खेलती हैं. उन्होंने इस लीग में 46.68 की शानदार औसत से रन बनाए हैं और 8 अर्धशतक ठोके हैं. मुंबई को 2 बार खिताब दिलाने में इस खिलाड़ी का अहम योगदान रहा है.
2 – एलिस पैरी

इस लिस्ट में नंबर 2 पर ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी एलिस पैरी हैं, जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेली हैं. वो इस लीग में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं. अब तक 25 मैचों में वो 64.80 के बढ़िया औसत से 972 रन कूट चुकी हैं. उनके बल्ले से 8 फिफ्टी भी निकली हैं.
3 – मेग लैनिंग

इस लिस्ट में तीसरा नाम ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग का है, जो दिल्ली कैपिटल्स की पूर्व कप्तान भी हैं. उन्होंने 27 मैचों में 39.66 के शानदार औसत से 952 रन बनाए हैं. वो इस लीग में अब तक 9 फिफ्टी मार चुकी हैं.
4 – शेफाली वर्मा

इस लिस्ट में नंबर 4 पर भारत की तूफानी ओपनर शेफाली वर्मा हैं, जो अब तक 27 मैचों में 865 रन बना चुकी हैं. उनका स्ट्राइक रेट 162.59 का है, जो साफ बताता है कि वो पहली गेंद से अटैक करती हैं. दाएं हाथ की इस खिलाड़ी ने दिल्ली के लिए खेलते हुए 6 फिफ्टी ठोकी हैं. जब भी ये खिलाड़ी अपने रिदम में होती है तो उसे रोकना बहुत मुश्किल रहता है.
5 – हरमनप्रीत कौर

इस लिस्ट में नंबर 5 पर भारत की स्टार कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं, जो पिछले तीनों सीजन मुंबई इंडियंस की कप्तान रही हैं. मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए इस दिग्गज ने 27 मैचों में 851 रन बनाए हैं. उनका औसत 40.52 का है. कौर ने कुल 8 फिफ्टी भी मारी हैं. वो मुंबई के लिए एक फिनिशर की भूमिका में नजर आती रही हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


