Most runs in World Test Championship 2025-27: फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का चौथा सीजन चल रहा है. चौथे सीजन का रोमांच अपने चरम पर है. इस सीजन 5 बल्लेबाजों का जलवा दिख रहा है, जिनमें से 2 भारतीय स्टार हैं.

Most runs in World Test Championship 2025-27: साल 2025 टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी के लिहाज से बढ़िया गया. अब 2026 की बारी है, जिसका आगाज भी दमदार हुआ है. 2026 के आगाज में स्टीव स्मिथ, जो रूट और ट्रेविस हेड ने शतक ठोके हैं. यह सभी शतक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के चौथे सीजन के तहत लगे. WTC के चौथे सीजन का फाइनल साल 2027 में होगा. यह टेस्ट की सबसे बड़ी सीरीज है, जिसमें टफ कॉम्पिटिशन होता है. यहां रन बनाना किसी भी बैटर के लिए खास होता है. चौथे सीजन में 5 बल्लेबाज रनों की बारिश कर रहे हैं, इनमें 2 भारतीय, 2 इंग्लैंड और एक ऑस्ट्रेलिया टीम का खिलाड़ी शामिल है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का रोमांच चरम पर है. 2025 में शुरू हुई इस साइकिल में कई स्टार खिलाड़ियों ने कमाल की बैटिंग का नजारा पेश किया है. अब तक जिन 5 बल्लेबाजों ने रनों की बारिश की है, उनमें शुभमन गिल, जो रूट, ट्रेविस हेड, हैरी ब्रूक जैसे स्टार शामिल हैं. यह सभी गेंदबाजों पर हावी होकर रनों की बारिश कर रहे हैं. नीचे WTC 2025-27 में अब तक के टॉप 5 रन स्कोरर की लिस्ट है.

WTC 2025-27 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर

  1. शुभमन गिल (भारत)

WTC 2025-27 के सीजन में जिस खिलाड़ी ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, वो शुभमन गिल हैं. गिल ने 2025 में कमाल किया था. उन्होंने 8 मैचों में 79.16 की औसत से कुल 950 रन बनाए थे. गिल के बल्ले से 5 सेंचुरी निकली थीं. अब गिल 2026 में भी टेस्ट में वहीं से शुरुआत करना चाहेंगे, जहां 2025 खत्म किया था.

  1. जो रूट (इंग्लैंड)

इस लिस्ट में नंबर 2 पर इंग्लैंड के स्टाइलिश बैटर जो रूट का नाम है, जो चौथे सीजन में 10 टेस्ट खेल चुके हैं. उनके नाम 58.25 की दमदार औसत से 932 रन हैं. रूट ने इस साइकिल में 5 शतक और एक दोहरा शतक ठोका है. वो इन दिनों एशेज सीरीज 2025-26 में खेल रहे हैं. आखिरी टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 160 रन ठोके हैं.

  1. ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)

कंगारू टीम के लिए रनों की बारिश करने वाले ट्रेविस हेड नंबर 3 पर काबिज हैं. वो अब तक इस एडिशन में 8 मैच खेलकर 54.93 की शानदार औसत से 824 रन बना चुके हैं. हेड के बल्ले से 3 शतक और 2 फिफ्टी निकलीं. हेड का हाई स्कोर 170 रन है. एशेज सीरीज 2025-26 में वो 5 मैचों में 600 रन बना चुके हैं, जिसमें 3 शतक भी शामिल हैं.

  1. हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)

WTC के चौथे सीजन में इंग्लैंड टेस्ट टीम के युवा स्टार हैरी ब्रूक ने भी कमाल की बैटिंग की है. वो मिडिल ऑर्डर में आकर कई बड़ी पारियां खेल चुके हैं. 10 टेस्ट में 2 शतक और 4 फिफ्टी के दम पर उन्होंने 797 रन बनाए हैं. उनका औसत 46.88 का रहा है.

  1. केएल राहुल (भारत)

इस लिस्ट में नंबर 5 पर केएल राहुल हैं. भारत के लिए भरोसेमंद बल्लेबाज अदा करने वाले राहुल ने 9 मैचों में 796 रन बनाए हैं. उनका बैटिंग औसत 49.75 रहा. राहुल अब तक 3 फिफ्टी और 3 शतक ठोक चुके हैं. साल 2026 में भी वो कमाल की बैटिंग करना चाहेंगे.

क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC)?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का पहला सीजन 2019-2021 में हुआ था, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को मात देकर खिताब जीता था. इस बार चौथा एडिशन चल रहा है. इस सीरीज में कुल 9 टीमें खेलती हैं. हर टीम 6 सीरीज खेलती है, तीन अपने घर में और तीन बाहर. आखिर में टॉप पर रहने वाली 2 टीमों के बीच फाइनल होता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H