Suryakumar Yadav Upcoming Record: नए साल 2026 का आगाज हो चुका है. पहला हफ्ता भी बीत चुका है. टीम इंडिया इस साल अपना पहला टी20 मुकाबला 21 जनवरी 2026 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. सीरीज में कुल 5 मैच होंगे. ये साल टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए बेहद खास होने वाला है. उनके पास टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2026 जिताने का पूरा मौका है. इतना ही नहीं, वह इस साल रोहित शर्मा और विराट कोहली का एक महारिकॉर्ड ब्रेक करके इतिहास रच सकते हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सूर्या के पास बड़ा कारनामा करने का मौका है.

सूर्यकुमार यादव ने अगर 2026 में बल्ले से तबाही मचाई तो वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. इस उपलब्धि को हासिल करना उनके लिए आसान नहीं होगा. इसके लिए सूर्या को अपने पुराने रंग में लौटना होगा. साल 2025 को भुलाना होगा, क्योंकि 2025 में उनका बल्ला खामोश रहा था और वह एक भी फिफ्टी नहीं लगा पाए थे.

रोहित और विराट का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कितने रन चाहिए

सूर्यकुमार यादव को रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे निकलने के लिए करीब डेढ़ हजार रन बनाने होंगे. अगर वह 2026 में 1444 रन बनाते हैं तो रोहित शर्मा से आगे निकलकर नंबर 1 बल्लेबाज बन जाएंगे, वहीं कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सूर्या को 1401 रनों की दरकार है. यह रिकॉर्ड टूटना संभव दिख रहा है. अगर सूर्या 2026 में रनों की बारिश करते हैं तो उनके लिए यह रिकॉर्ड तोड़ना कोई बड़ी बात नहीं होगी.

सूर्या के पास मौका और दस्तूर भी

टीम इंडिया 2026 में अपने घर में टी20 विश्व कप खेलेगी. इसके अलावा उसे अलग-अलग टीमों के खिलाफ कई टी20 सीरीज खेलनी हैं. पहली टी20 सीरीज जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने जा रही है. सूर्यकुमार यादव अपनी कप्तानी में टीम को न सिर्फ टी20 विश्व कप 2026 का खिताब दिलाना चाहेंगे, बल्कि उनके निशाने पर भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी होगा. टीम इंडिया 2026 में 20 से ज्यादा टी20 मैच खेलेगी.

भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन (Most runs for India in T20Is)

रोहित शर्मा – 159 मैचों में 4231 रन
विराट कोहली – 125 मैचों में 4188 रन
सूर्यकुमार यादव – 2788 रन
केएल राहुल – 2265 रन
हार्दिक पांड्या – 2002 रन

सूर्यकुमार यादव का टी20 इंटरनेशनल करियर?

सूर्यकुमार यादव ने 2021 में टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वह 99 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 93 पारियों में 35.29 की औसत से 2788 रन बनाए हैं. यादव अब तक 4 शतक और 21 फिफ्टी लगा चुके हैं. उनके बल्ले से 251 चौके और 155 छक्के निकल चुके हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H