Most Test Centuries as Captain: क्रिकेट का सबसे पुराना फॉर्मेट टेस्ट है, जो 5 दिनों तक चलता है. कड़ी मशक्कत के बाद किसी भी टीम को जीत नसीब होती है. इस फॉर्मेट में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों की कड़ी परीक्षा होती है. जब कोई खिलाड़ी शतक बनाता है तो वह खास होता है. अगर कोई कप्तान रहते हुए सेंचुरी बनाए, तो यह अधिक जिम्मेदारी वाला शतक कहलाता है. आइए जानते हैं टेस्ट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड किसके नाम है.

टेस्ट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड उस दिग्गज के नाम है, जिसने साउथ अफ्रीका क्रिकेट को नई दिशा दी थी. ये कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के दिग्गज कप्तान ग्रीम स्मिथ हैं, जिन्होंने अफ्रीका के लिए 109 मैचों में कप्तानी की थी. कप्तान रहते हुए उन्होंने 25 शतक भी लगाए थे. ये रिकॉर्ड टूटना बेहद मुश्किल है. स्मिथ के बाद इस खास लिस्ट में विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने कप्तान रहते हुए टेस्ट में शतकों की बारिश की थी.

विराट कोहली दूसरे नंबर पर?

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में न सिर्फ सफल बल्लेबाज रहे, बल्कि वह इस फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल कप्तान भी हैं. इस दिग्गज की कप्तानी में टीम इंडिया ने 68 मैच खेले और 40 जीते थे. कोहली की टेस्ट कप्तानी का जीत प्रतिशत (58.82%) है, जो सभी कप्तानों में सबसे ज्यादा है.

कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (Most Test Centuries as a Captain)

25- ग्रीम स्मिथ (193 पारियां)
20- विराट कोहली (113 पारियां)
19- रिकी पोंटिंग (140 पारियां)
18- स्टीव स्मिथ (76 पारियां)*
15- स्टीव वॉ (57 मैच)

स्टीव स्मिथ ने मारी एंट्री

इस लिस्ट में जो नया नाम शामिल हुआ है वो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर और एशेज सीरीज 205-26 में कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ हैं, जिन्होंने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 138 रनों की पारी खेली. यह बतौर कप्तान उनके टेस्ट करियर का 18वां शतक रहा. उन्होंने सिडनी के मैदान पर 220 बॉल पर 16 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 138 रन बनाए और बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेटर बने हैं.