Most Test Run in 2024: साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज की किंग कौन बनेगा. यानी सबसे ज्यादा रन किस प्लेयर के नाम रहने वाले हैं. इस सवाल का जवाब जल्द ही मिल सकता है, क्योंकि यशस्वी जायसवाल और जो रूट के बीच रोमांचक जंग चल रही है.

Most Test Run in 2024: साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाएगा? इस सवाल का जवाब अभी मिलना मुश्किल है. जो रूट और यशस्वी जायसवाल के बीच इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की दौड़ रोमांचक हो गई है. नंबर एक बनने के लिए रूट और जायसवाल के बीच कांटे की टक्कर है. फिलहाल रूट आगे हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि यशस्वी उन्हें पछाड़ पाएंगे या नहीं…

इंग्लैंड के स्टार बैटर जो रूट ने इस साल अब तक 15 टेस्ट की 27 पारियों में 56.70 की औसत से 1361 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 5 शतक और 4 फिफ्टी भी निकलीं. बेस्ट स्कोर 262 है, जो उन्होंने पिछले दिनों पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में बनाया था. वो इस साल टेस्ट के टॉप रन स्कोरर हैं. दूसरे पायदान पर मौजूद यशस्वी उनसे 281 रन पीछे हैं.

यशस्वी जायसवाल ने इस साल कितने रन बनाए?

23 साल के यशस्वी जायसवाल ने इस साल 12 टेस्ट की 23 पारियों में 58.18 की औसत से 1280 रन जोड़े हैं. वो इसी साल 3 शतक जमा चुके हैं. इसके अलावा 2 दोहरे शतक भी शामिल हैं. 7 फिफ्टी भी दर्ज हैं. उनका हाई स्कोर 214 रन है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में यह पारी खेली थी.

क्या यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ पाएंगे जो रूट?

यशस्वी के पास जो रूट को पछाड़ने का बढ़िया मौका है. उनके पास अभी 3 टेस्ट मैच बचे हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यशस्वी का बल्ला चला तो रूट का रिकॉर्ड टूटना तय माना जा रहा है. वहीं जो रूट के पास इस साल अभी 2 ही टेस्ट हैं. कीवी टीम के खिलाफ अगर रूट फ्लॉप रहते हैं तो जायसवाल उनके आगे निकलकर नंबर 1 का ताज हासिल कर सकते हैं.

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल के पाक एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. मास्टर ब्लास्टर ने आज से 14 साल पहले 2010 में 14 टेस्ट की 23 पारियों में 1562 रन बनाए थे.  यह एक कैलेंडर ईयर में किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे ज्यादा टेस्ट रन का रिकॉर्ड है, अब यशस्वी को इसे तोड़ने के लिए 282 रन की जरूरत है, जो आगामी 6 पारियों में हासिल होता दिख भी रहा है.