Most Test Sixes For India : रवींद्र जडेजा ने कमाल कर दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने जो शतक बनाया, उसमें 5 छक्के ठोके. इन छक्कों के साथ उन्होंने एमएस धोनी का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया.
Most Test Sixes For India : टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज सुकून के साथ बैटिंग करते हैं. उन पर छक्के लगाने का दवाब नहीं रहता, क्योंकि पर्याप्त ओवर और वक्त होता है. टेस्ट में चौके ज्यादा लगते हैं, लेकिन टीम इंडिया के कुछ ऐसे धुरंधर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने क्रिकेट के इस सबसे पुराने और लंबे फॉर्मेट में छक्कों की बरसात की है. अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ा है, ये कोई और नहीं बल्कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा और सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में धमाकेदार एंट्री मार ली.
जडेजा ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
बाएं हाथ के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा ने अपनी 104 रन की पारी में 5 छक्के और 6 चौके लगाए. खास बात ये रही कि उन्होंने सभी छक्के वेस्टइंडीज के लेफ्ट आर्म स्पिनर जोमेल वारिकन के खिलाफ जड़े. इस दौरान जडेजा ने एमएस धोनी को पीछे छोड़कर भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में जगह बना ली. धोनी के नाम टेस्ट करियर में कुल 78 छक्के थे, जबकि जडेजा उनके आगे निकल चुके हैं.
Most Test Sixes For India : भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के
ऋषभ पंत– 47 टेस्ट, 3427 रन, 90 छक्के
वीरेंद्र सहवाग– 103 टेस्ट, 8503 रन, 90 छक्के
रोहित शर्मा– 67 टेस्ट, 4301 रन, 88 छक्के
रवींद्र जडेजा– 86 टेस्ट, 3990 रन, 80 छक्के
एमएस धोनी – 90 टेस्ट, 4876 रन, 78 छक्के
Most Test Sixes For India : नंबर-6 पर भी खास उपलब्धि
रवींद्र जडेजा अहमदाबाद टेस्ट में नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. वो 176 बॉल पर 6 चौके और 5 छक्कों के दम पर 104 रन बनाकर नाबाद रहे. इस शतक के साथ उन्होंने इस पोजिशन पर अपने 1000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए. उनसे पहले भारत की ओर से वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली, युवराज सिंह, रवि शास्त्री, एमएस धोनी और रोहित शर्मा ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए थे.
अहमदाबाद टेस्ट मैच का हाल
अगर बात अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन की करें तो टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज पर पूरी तरह से दबदबा बना लिया है. पहले दिन मेहमान टीम सिर्फ 162 रन पर सिमट गई थी, जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 448 रन बना लिए. अब भारत 286 रन की विशाल बढ़त ले चुका है. आज तीसरे दिन का खेल शुरू होगा. टीम इंडिया बड़ी लीड लेकर विंडीज को बैटिंग के लिए बुलाएगा. दूसरे दिन ओपनर केएल राहुल ने करियर का 11वां शतक ठोका, जबकि युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने पहली टेस्ट सेंचुरी जमाई. वहीं जडेजा ने भी सैकड़ा जड़ा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें