Most Test wickets in 2025: आमतौर पर भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट बुमराह के खाते में जाते हैं, लेकिन 2025 में यह कहानी थोड़ी अलग रही. इस साल भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट बुमराह ने नहीं एक दूसरे तेज गेंदबाज ने झटके हैं.

Most Test wickets in 2025: साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा विकेट नहीं मिले. उनसे आगे एक दूसरा भारतीय तेज गेंदबाज है, जो पूरे साल बल्लेबाजों पर भारी पड़ा, टेस्ट में उसने ना तो रन लुटाए उल्टा विरोधी टीम के विकेट ले गया. इस भारतीय गेंदबाज ने साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दिग्गजों की लिस्ट में नंबर 2 पर अपना नाम स्थापित किया है. यहां जिसकी बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि दाएं हाथ के स्टार बॉलर मोहम्मद सिराज हैं, जिनका जलवा ना सिर्फ भारतीय पिचों पर रहा बल्कि विदेशों में भी इस खिलाड़ी ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से टीम इंडिया के लिए मैच जिताने वाले स्पेल डाले.

Most Test wickets in 2025 : किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट ?

सबसे पहले बात करते हैं कि पूरे दुनिया में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए? तो इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क शामिल हैं, जिन्होंने इस साल 11 टेस्ट मैचों की 22 पारियों में 17.32 की शानदार औसत से 55 विकेट लेकर नंबर 1 पर कब्जा किया. वहीं उनके बाद दूसरे नंबर पर मोहम्मद सिराज का नाम है, जिन्होंने पूरे साल कमाल की बॉलिंग की और भारत के लिए घातक गेंदबाद बुमराह से भी ज्यादा विकेट चटकाए.

2025 में सिराज गजब फॉर्म में रहे. इस साल उन्होंने कुल 10 टेस्ट मैच खेले और 19 पारियों में 27.20 की औसत से 43 विकेट अपने नाम किए. नई गेंद से स्विंग, पुरानी गेंद से रिवर्स और लगातार सटीक लाइन लेंथ के चलते सिराज बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा रहे. खास बात यह रही कि सिराज ने ना सिर्फ भारतीय पिचों पर बल्लेबाजों को परेशान किया बल्कि विदेशी दौरों पर भी उनकी गेंदबाजी उतनी ही खतरनाक नजर आई.

अगर जसप्रीत बुमराह के 2025 के आंकड़े देखें तो उन्होंने 8 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में 22.16 की औसत से 31 विकेट लिए. वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्टार गेंदबाज की लिस्ट में नंबर 8 पर हैं. नीचे देखिए पूरी लिस्ट…

2025 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर

मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)-55 विकेट
मोहम्मद सिराज (भारत)- 43 विकेट
ब्लेसिंग मुजरबानी ( जिम्बाब्वे)- 42 विकेट
बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)-33 विकेट
तैजुल इस्लाम ( बांग्लादेश)-33 विकेट
जोश टंग
(इंग्लैंड)-33 विकेट
स्कॉट बोलैंड (ऑस्ट्रेलिया)-32 विकेट
जसप्रीत बुमराह (भारत)-31 विकेट
साइमन हारमर (साउथ अफ्रीका)-30 विकेट
नोमान अली ( पाकिस्तान)-30 विकेट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H