नई दिल्ली . दिल्ली- एनसीआर व हरियाणा का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक पहल उर्फ पहलवान उर्फ बॉक्सर विदेश भागने में कामयाब हो गया है. वह फर्जी पासपोर्ट से मैक्सिको पहुंच गया है. इसे देश की सुरक्षा एजेंसियों की भारी चूक मानी जा रही सूत्रों के मुताबिक लारेंस बिश्रोई-गोल्डी बरार का उसे विदेश भगाने में हाथ है. दीपक सोनीपत के गन्नौर का रहने वाला है और जूनियर नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रहा है, उस पर 3 लाख का इनाम है. कम समय में ज्यादा धन कमाने की लालच में उसने अपराध की दुनिया की ओर रुख किया था.
पंजाबी बाग के जूलरी शोरूम पर 50 लाख की रंगदारी नहीं देने पर बॉक्सर के निर्देश पर ही गोलीबारी हुई थी. अलीपुर के एक कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई. पंजाबी बाग में 14 फरवरी को दो बदमाशों ने 50 लाख की रंगदारी के लिए शोरूम में घुसकर 16 राउंड फायरिंग की थी. बताया जा रहा है कि बुराड़ी में अगस्त में कारोबारी अमित गुप्ता की हत्या की जिम्मेदारी बॉक्सर ने ली थी.
दीपक ने यूपी के मुरादाबाद से रवि अंतिल के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया है. इसके बाद वह जनवरी के पहले हफ्ते में विदेश भागने में कामयाब रहा. उसने कोलकाता से फ्लाइट पकड़ी थी. बता दें रोहिणी कोर्ट में गोगी गिरोह के सरगना जितेंद्र गोगी की गोलियां से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से गिरोह की कमान बॉक्सर संभाल रहा था. बॉक्सर वर्ष 2016 में बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस कस्टडी से गोगी को छुड़ाने के बाद चर्चा में आया था, उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.