Most Wickets in IPL 2025: आईपीएल 2025 अब रोमांचक होता जा रहा है. इस सीजन 7 ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने कमाल की बॉलिंग की है.यह बॉलर पर्पल कैप की रेस में शामिल हैं.
Most Wickets in IPL 2025: भारत में इस वक्त क्रिकेट की सबसे बड़ी टी20 लीग यानी आईपीएल का रोमांच है. गांव से लेकर शहर तक हर जगह क्रिकेट फैंस पर इस लीग का खुमार छाया हुआ है. 22 मार्च से शुरू हुए 18वें सीजन में अब तक 16 मैच हो चुके हैं. मतलब पहले 2 हफ्तों में एक तरफ जहां बल्लेबाजों ने कमाल किया तो वहीं कुछ गेंदबाजों ने भी जलवा दिखाया है. 16 मैचों के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद के नाम पर्पल कै है. 4 अप्रैल को मुंबई बनाम लखनऊ के बीच हुए मुकाबले में 5 विकेट लेकर हार्दिक पंड्या ने पर्पल कैप की रेस में धमाकेदार एंट्री मारी है.
नंबर एक के लिए हार्दिक-नूर के बीच रोमांचक जंग
मुंबई इंडियंस और लखनऊ के बीच हुए मुकाबले में पंड्या ने 5 विकेट लेकर दूसरा पायदान हासिल कर लिया है. पंड्या अब नूर अहमद से सिर्फ एक विकेट दूर हैं. फिलहाल नूर अहमद के 3 मैचों में 9 विकेट हैं. वहीं हार्दिक पंड्या के इतने ही मैचों में 8 विकेट. तीसरे पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क हैं जिन्होंने 2 मैचों में 8 विकेट लिए हैं. आइए जानते हैं इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा शिकार करने वाले टॉर 7 गेंदबाजों के बारे में.
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट (Most Wicket-Taker for IPL 2025)
- नूर अहमद- CSK- 3 मैचों में 9 विकेट
- हार्दिक पांड्या- MI- 3 मैचों में 8 विकेट
- मिचेल स्टार्क- DC- 2 मैचों में 8 विकेट
- शार्दुल ठाकुर- LSG- 4 मैचों में 7 विकेट
- वरुण चक्रवर्ती- KKR- 4 मैचं में 6 विकेट
- जोश हेजलवुड- RCB-3 मैचों में 6 विकेट
- .साई किशोर- GT-3 मैचों में 6 विकेट
क्या होता है पर्पल कैप?
पर्पल कैप इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गेंदबाज को दिया जाने वाला एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है. पूरे सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को यह कैप दी जाती है 2008 से लेकर अब तक यह सिलसिला चला रहा है. हर सीजन इस कैप को हासिल करने के लिए गेंदबाज दम लगाते हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें