स्पोर्ट्स डेस्क। Babar Azam: 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 होना है. इसके लिए अभी तक पाकिस्तान टीम घोषित नहीं हुई है. इस बीच पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान इतिहास रच दिया है. वे अब सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. आयरलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के दूसरे मैच में जीत हासिल करके उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. खास बात ये है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा जैसे दिग्गज इस मामले में बाबर आजम के आसपास नहीं हैं.
Babar Azam ने इतिहास रचा
दरअसल, इन दिनों पाकिस्तान की टीम आयरलैंड दौर पर है, जहां वो तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. पहले मैच में पाकिस्तान को हार मिली थी, लेकिन दूसरा मैच में बाबर सेना ने आसान जीत दर्ज की और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. इस मैच को जीतकर बाबर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में नंबर 1 पर आ गए हैं. उन्होंने युगांडा के ब्रायन मासाबा को पछाड़ा, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान 42 मैच जीते थे.
धोनी-रोहित किस नंबर पर ?
टी20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में एमएस धोनी 5 वें नंबर पर हैं उन्होंने 41 मैच जीते थे. उनके बाद रोहित शर्मा छठवें नंबर पर हैं, जिन्होंने 41 मैच जीते हैं. अब टी20 विश्व कप में अगर टीम इंडिया लंबा सफर तय करती है तो रोहित शर्मा इस लिस्ट में बाबर को पछाड़कर नंबर 1 पर भी आ सकते हैं.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट
45- बाबर आजम पाकिस्तान
44- ब्रायन मासाबा, युगांडा
42- इयोन मोर्गन इंग्लैंड
42- असगर अफगान, अफगानिस्तान
41- एमएस धोनी, भारत
41- रोहित शर्मा भारत
40- एरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया
39- अहमद फैज, मलेशिया
38- गेरहार्ड इरास्मस, नामीबिया
37- केन विलियमसन, न्यूजीलैंड
Babar Azam का क्रिकेट करियर
बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 116 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 40.84 की औसत से 3880 रन निकले. ये बल्लेबाज 3 शतक और 35 फिफ्टी जमा चुका है. उन्होंने साल 2016 में टी20 डेब्यू किया था, तब से लेकर अब तक वो पाकिस्तान के लिए लगातार खेल रहे हैं. टी20 विश्व कप 2024 में वो कप्तानी करते दिखेंगे.