आशुतोष तिवारी, रीवा। जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र से आशिक संग मिलकर मां द्वारा 3 वर्षीय बच्ची को मौत के घाट उतारे जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना रीवा शहर से महज 10 किलोमीटर दूर पर स्थित कोष्ठा गांव का
घटना रीवा शहर से महज 10 किलोमीटर दूर पर स्थित कोष्ठा गांव का है. पुलिस की टीम ने 3 वर्षीय बच्ची की हत्या के जुर्म में कलियुगी मां को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल कोष्ठा गांव की निवासी महिला द्वारा अपनी दो बच्चियों के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया जाता था. जिसमें घायल होकर आज 3 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी महिला का पति बीते कई दिनों से जेल में 302 की सजा काट रहा
बताया जाता है कि आरोपी महिला का पति बीते कई दिनों से जेल में 302 की सजा काट रहा है. पति के जेल में होने के कारण महिला ने एक दूसरे व्यक्ति से अवैध संबंध बना लिया. महिला अपनी दोनों बच्चियों के साथ मारपीट करती थी. उसकी मारपीट से घायल एक बच्ची ने आज दम तोड़ दिया.
बच्ची के परिजनों द्वारा मां पर मारपीट का आरोप
मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस की टीम को लगी पुलिस के द्वारा जांच करते हुए आरोपी महिला के साथ उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी मृगेंद्र सिंह का कहना है कि बच्ची के परिजनों द्वारा मां पर मारपीट का आरोप लगाया गया था. आरोप के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी की गई है.
Read More : अरे ये क्या हो रहा है !रात के अंधेरे में ऑक्सीजन की चोरी कर ले गए बदमाश, वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद