जयपुर। राजधानी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक मां जो जन्म देती है उसी ने ही अपने बेटे को मौत की नींद में सुला दिया। बाद में इस घटना को एक्सीडेंट का रूप दने के लिए लाश को सड़क पर फेंक दिया।
बता दें कि मां ने बेटे की हत्या अपने किरायेदार के साथ मिलकर की। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी मिल रही है कि मां बेटे की हरकतों से तंग आ गई थी। मृतक के छोटे भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अब इस मामले में आरोपी मां से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का शव रात करीब 1:15 बजे दिल्ली हाईवे पर राजस्थली रिसोर्ट के पास मिला। मृतक की पहचान कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आमेर भिजवा दिया है।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार मृतक कमलेश अटल इलेक्ट्रीशियन था। करंट लगने के कारण वह छत से गिर गया था। जिसके कारण उसके शरीर का आधा हिस्सा पेरेलाइज हो गया था। 3 साल पहले उसकी पत्नी ने भी आत्महत्या की थी। वह शराब पीकर मां-बहन को परेशान करता था।
नशे की हालात में बेटे द्वारा की जाने वाली गंदी हरकतों से तंग आकर मां ने किराएदारों के साथ मिलकर बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस हत्या में शामिल किराएदारों की भी तलाश कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की
- रायपुर-धमतरी में Income Tax का छापा: सराफा कारोबारियों ने 15 करोड़ रुपये किया सरेंडर, दस्तावेजों को सीज कर लौटी टीम