
जयपुर। राजधानी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक मां जो जन्म देती है उसी ने ही अपने बेटे को मौत की नींद में सुला दिया। बाद में इस घटना को एक्सीडेंट का रूप दने के लिए लाश को सड़क पर फेंक दिया।

बता दें कि मां ने बेटे की हत्या अपने किरायेदार के साथ मिलकर की। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी मिल रही है कि मां बेटे की हरकतों से तंग आ गई थी। मृतक के छोटे भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अब इस मामले में आरोपी मां से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का शव रात करीब 1:15 बजे दिल्ली हाईवे पर राजस्थली रिसोर्ट के पास मिला। मृतक की पहचान कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आमेर भिजवा दिया है।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार मृतक कमलेश अटल इलेक्ट्रीशियन था। करंट लगने के कारण वह छत से गिर गया था। जिसके कारण उसके शरीर का आधा हिस्सा पेरेलाइज हो गया था। 3 साल पहले उसकी पत्नी ने भी आत्महत्या की थी। वह शराब पीकर मां-बहन को परेशान करता था।
नशे की हालात में बेटे द्वारा की जाने वाली गंदी हरकतों से तंग आकर मां ने किराएदारों के साथ मिलकर बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस हत्या में शामिल किराएदारों की भी तलाश कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- होली के रंग में न पड़ जाए भंग, 9000 दिल्ली पुलिस रखेंगे हुड़दंगियों पर नजर; हुड़दंगियों पर होगी सख्ती
- बिहार वासियों को बड़ी सौगात देने फिर से बिहार आ रहे हैं पीएम मोदी, पटना एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन के साथ देंगे कई सौगात
- MP Budget Session 2025: विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने दिखाए आक्रामक तेवर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार से पूछे ये 10 सवाल
- भीम आर्मी के प्रदर्शन से पहले एक्शन : पुलिस ने चंद्रशेखर आजाद को किया डिटेन, कई कार्यकर्ता हिरासत में
- सड़क हादसे में वकील की मौतः बाइक सहित गिरे वकील के ऊपर से गुजर गई एंबुलेंस, मौके पर ही तोड़ा दम