दिलशाद अहमद, सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां जिला अस्पताल में सही इलाज के अभाव में जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई। मृतिका लांछा गांव की रहने वाली है। इस घटना से परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है।

परिजन का आरोप है कि जिला अस्पताल में सही इलाज नहीं हुआ। गर्भवती महिला को जिला अस्पताल में चिकित्सक के अभाव के करण अंबिकापुर रेफर किया गया था। सुबह 5 बजे अंबिकापुर ले जाने के दौरान रास्ते में महिला का प्रसव हुआ और नवजात की रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं मेडिकल अस्पताल अंबिकापुर में डॉक्टरों ने प्रसूता को भी मृत घोषित कर दिया।