उन्नाव. एक नर्सिंगहोम में प्रसव के लिए भर्ती कराई गई प्रसूता और उसके बच्चे की मौत हो गई. प्रसूता के पति ने अप्रशिक्षत स्टाफ द्वारा प्रसव कराने में बरती गई लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाया है. परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
जानकारी के अनुसान हसनगंज क्षेत्र के एक नर्सिंगहोम में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई. रानी खेड़ा निवासी नंद किशोर ने बताया कि शुक्रवार रात 25 वर्षीय पत्नी ज्योति को प्रसव पीड़ा होने पर एक नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया. अस्पताल में मौजूद स्टाफ व नर्स ने प्रसव कराया. नंदकिशोर का आरोप है कि प्रसव के बाद पत्नी ने बताया था कि नर्सों ने बच्चे को खींच कर निकाला है. जन्म के कुछ देर बाद ही बेटी की मौत हो गई और पत्नी की हालत बिगड़ गई. नवजात की मौत और प्रसूता की हालत गंभीर देख नर्सिंगहोम कर्मियों के हाथ पांव फूल गए.
इसे भी पढ़ें – रात में सुनसान जगह पर मिलने पहुंचे प्रेमी युगल, ग्रामीणों ने युवक-युवती को देखकर जलाया टार्च, मचाया शोर, फिर…
क्लीनिक संचालक बिना बताए प्रसूता को लेकर अजगैन की दूसरी क्लीनिक लेकर चला गया. जहां मंगलवार को महिला की भी मौत हो गई. पति ने नर्सिंगहोम संचालक व स्टाफ की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत होने का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक