फर्रुखाबाद. मारपीट में गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है. मामले में जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई है. मायके पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. गर्भवती महिला से मारपीट कर उसके पेट में लात मारे जाने की आशंका है. दहेज लोभियों की मारपीट से महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई है. मृतिका के परिजन ने बताया कि मारपीट से बच्ची पेट में ही मर गया.
परिजन ने बताया कि उन्होंने ससुराल पक्ष के खिलाफ तहरीर दी. लेकिन थाना अध्यक्ष शमसाबाद ने तहरीर लेने से मना कर दिया. परिजनों का आरोप है कि थाना अध्यक्ष ने मायके पक्ष पर समझौते करने का दबाव बनाया. थाना अध्यक्ष ने प्रसूता की मौत दूसरे थाना क्षेत्र में होने को लेकर तहरीर नहीं ली. बता दें कि कादरी गेट क्षेत्र के निजी नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत हुई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें