Bihar News: बेतिया में एक बड़ा हादसा हो गया है. घर में आग लगने से सो रही मां-बेटी की झुलस कर मौत हो गई है, जबकि बचाने गए पति घायल हो गए. घटना जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के डकही गांव की है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं, घायल व्यक्ति का इलाज GMCH के बर्न वार्ड में चल रहा है.

2 की हुई मौत

घटना को लेकर थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान डकही गांव के रहने वाले बद्री राम की पत्नी सुगांती देवी और उनकी बेटी खुशबू कुमारी के रूप में की गई है. जबकि घायल पति की पहचान बद्री राम के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि जांच में अभी तक यह बात सामने आई है कि परिजनों ने मवेशियों के लिए अलाव जलाया था. इसी को अचानक घर में आग लग गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. 

जांच में जुटी पुलिस

जख्मी बद्री राम के बड़े भाई संजय राम ने बताया कि सोमवार की देर रात बद्री अपने परिवार के साथ सोए हुए थे. इसी क्रम में मवेशियों के लिए जलाए गए अलाव से घर में आग लग गई, जबतक बद्री कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसमें घर में सो रही बद्री की पत्नी और बेटी की झुलस कर मौत हो गई, जबकि बद्री गंभीर रूप घायल हो गए हैं. वहीं, इस अगलगी के घटना में करीब 5 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: दरभंगा में पुलिस वैन पोखर में पलटी, जमादार की मौत, 2 घायल