Patna News: पटना जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। महाबलीपुर के पास छोटी सोन नहर किनारे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को पटना एम्स में इलाज

मृतकों की पहचान सायरा खातून और उनकी बेटी रुकसाना परवीन के रूप में हुई है। वहीं, घायल मोहम्मद हैदर आलम और वाहन चालक मोहम्मद एहसान अंसारी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है।

नियंत्रण खोने से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, पूरा परिवार बेतिया से औरंगाबाद जिले के नवीनगर जा रहा था। रुकसाना के पति मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि, महाबलीपुर के पास अचानक वाहन पर से नियंत्रण हट गया और स्कॉर्पियो नहर में पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही पालीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पालीगंज अनुमंडल के डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुर्घटना से मृतकों के परिवार में मातम छा गया है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। वही, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- सरिस्ताबाद मोड़ पर युवक की गोली मार कर हत्या, पुलिस अधिकारियों का एक्शन जारी

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें