अनिल मालवीय, इछावर। मध्य प्रदेश के इछावर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पैसे के लेन-देन के चक्कर में मां-बेटी ने एक बुजुर्ग पर हंसिए से हमला कर उसकी दर्दनाक हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी मां और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।

नगर परिषद कर्मचारी के घर EOW का छापा: आय से अधिक संपत्ति की हो रही जांच, गबन मामले में पहले से है जमानत पर  

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को गांव गऊखेड़ी निवासी रामप्रसाद पिता भागीरथ मेवाड़ा (80) की आरोपिया महिला जमुनाबाई (65) और उसकी बेटी ममताबाई पिता निवासी गऊखेड़ी ने रुपए के लेनदेन के चलते बुजुर्ग पर हंसिए से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई।

चंबल में गोलियों की गूंज: हवाई फायरिंग करते दो युवकों का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। मृतक रामप्रसाद के पुत्र नरेश की रिपोर्ट पर अपराध धारा 103,3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H