प्रीत शर्मा,मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर की नाहरगढ़ पुलिस ने डोडोचुरा की तस्करी करते मां और बेटे को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों सफेद रंग की अल्टो कार में डोडाचूरा की तस्करी कर रहे थे, लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. मामले में दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस की धाराओं के मामला दर्ज किया गया है. साथ ही तस्करी में उपयोग में लाई जा रही कार को जब्त किया है. इधर विदिशा में आधी रात को बिजली विभाग के एसई को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

दरअसल गुरुवार शाम को मुखबिर सूचना पर मंदसौर की नाहरगढ़ पुलिस ने डोडोचूरा तस्करी कर रहे मां बेटे को गिरफ्तार किया है. बेटा विष्णु लोहार 23 साल और उसकी मां शारदाबाई 39 वर्ष दोनों निवासी ग्राम टकरावद सफेद रंग की बिना नंबर की अल्टो कार से तस्करी कर रहे थे. जिनको झालरा फंटे पर पुलिस ने रोका और गाड़ी की तलाशी ली.

‘मामा’ ने बनाया एक और रिकॉर्ड: BJP में लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड शिवराज के नाम दर्ज, जानिए अब तक का राजनीतिक सफर ?

कार की तलाशी लेने के दौरान 58 हजार कीमत का 29 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद हुआ. पुलिस ने मामले में मां बेटे को गिरफ्तार कर उन पर एनडीपीएस की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि यह लोग डोडाचूरा कहा से ला रहे थे और किसे देने जा रहे थे.

बिजली विभाग के एसई रिश्वत लेते गिरफ्तार

संदीप शर्मा,विदिशा। विदिशा जिले के सांची रोड स्थित पेट पूजा होटल के सामने आधी रात को बिजली विभाग के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर संपूर्णानंद शुक्ला को लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने 15 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त निरीक्षक रजनी तिवारी ने बताया कि फरियादी द्वारा विद्युत विभाग में वेयरहाउस के लिए ट्रांसफॉर्मर चार्जिंग की मंजूरी के लिए 15000 की रिश्वत की मांग की थी.

बड़ी खबर: हितानंद शर्मा बने मध्य प्रदेश बीजेपी के संगठन महामंत्री, CM शिवराज ने दी बधाई, जानिए क्या बोले ?

इस मामले की शिकायत के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई है. फरियादी जब सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर को 15 हजार रुपए दिए, तभी लोकायुक्त ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर संपूर्णानंद शुक्ला 7 दिन पहले ही विदिशा स्थानांतरित होकर पदस्थ हुए थे. फिलहाल वे पेट पूजा होटल में ही रुके हुए थे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus